L&T Stocks Surge: इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन ग्रुप की लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के शेयर में आज धुआंधार तेजी है. स्टॉक अपने 52 हफ्ते के उच्च स्तर पर आ चुका है. एलएंडटी ने आज 3594.75 रुपये का हाई बनाया है. एलएंडटी के शेयर लगातार तेजी के दायरे में कारोबार कर रहे हैं और इसने पिछले एक साल में निवेशकों को करीब 70 फीसदी का रिटर्न दे डाला है.
एलएंडटी का रिटर्न का सफर देखें
एलएंडटी ने एक साल में 68.59 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि 6 महीने में 46 फीसदी मुनाफा कमाकर दिया है. 3 महीने की ट्रेडिंग के दौरान इसने 16.34 फीसदी का रिटर्न दिया है और बीते एक महीने में ही ये 5.88 फीसदी के लाभ के साथ निवेशकों के लिए फायदे का सौदा बना है. केवल पिछले एक हफ्ते में ही इसने 4 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया हैयानी साल भर में जितना रिटर्न कई बैंक आपके सेविंग अकाउंट पर देते हैं, उतना फायदा इस शेयर ने अपने इंवेस्टर्स को दे दिया है.
क्यों दिखा एलएंडटी के शेयर में उछाल
लार्सन एंड टुब्रो (L&T) को हरियाणा के रेवाड़ी में नई एम्स बिल्डिंग के कंस्ट्रक्शन के लिए सरकार से एक प्रोजक्ट का ठेका मिला है. इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन ग्रुप की इस कंपनी ने देश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत एक मिनी रत्न Hites से यह ठेका हासिल किया है. एलएंडटी के बिल्डिंग एंड फैक्ट्री बिजनेस ने हरियाणा के रेवाड़ी में नया एम्स (AIIMS) बनाने का कॉन्ट्रेक्ट हासिल किया है. विशाल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में एलएंडटी के व्यापक और गहरे अनुभव को देखते हुए ये ठेका एलएंडटी को दिया गया है.
कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी
कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि प्राइवेट कंपनी के उद्यम Hites के जरिए एलएंडटी को इस ठेके के लिए चुना गया है. लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) कंस्ट्रक्शन कंपनी ने कॉन्ट्रेक्ट की कुल कीमत नहीं बताई लेकिन कहा कि यह ठेका 'महत्वपूर्ण' कैटेगरी का है जो 1000 करोड़ रुपये से 2500 करोड़ रुपये के दायरे में आता है.
क्या खास होगा रेवाड़ी के नए एम्स में
नए एम्स में 720 बेड वाला टीचिंग अस्पताल, 30 बेड वाला आयुष हॉस्पिटल, 100 स्टूडेंट को सालाना प्रवेश देना वाला मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, 500 सीट वाला ऑडिटोरियम, हॉस्टल और रेसीडेंशियल सुविधाएं शामिल होंगी. इस ठेके के जरिए एलएंडटी के काम के दायरे में डिजाइन, इंजीनियरिंग, खरीद और कंस्ट्रक्शन (ईपीसी) शामिल हैं. इसमें सिविल स्ट्रक्चर, फिनिश, एमईपी सर्विसेज और एडवांस्ड मेडिकल सर्विसेज की स्थापना पर फोकस किया गया है. इसे एक समय सीमा के भीतर तैयार किया जाएगा. एलएंडटी एक 23 बिलियन डॉलर की इंडियन-मल्टीनेशनल कंपनी है.
ये भी पढ़ें
मालदीव-भारत के बीच विवाद का इस कंपनी को ऐसे मिला फायदा, शेयर ने ऑलटाइम हाई पर पहुंचकर किया मालामाल