L&T Share Buyback:एल एंड टी के शेयरधारकों के पास शॉट टर्म में 17% कमाई का मौका, 3000 रुपये के भाव पर कंपनी करेगी शेयर बायबैक
L&T Share Buyback News: लार्सन एंड टूब्रो ने शेयर बायबैक के साथ निवेशकों के 6 रुपये प्रति शेयर स्पेशल डिविडेंड भी देने का ऐलान किया है.
Larsen & Toubro Share Buyback: जिन निवेशकों के पास इंजीनियरिंग कंपनी लार्सन एंड टूब्रो के शेयर हैं उनके लिए खुशखबरी है. उनके पास छोटी अवधि में 17 फीसदी से ज्यादा कमाई का मौका है. कंपनी ने टेंडर रूट के जरिए शेयर बायबैक करने की घोषणा कर दी है. लार्सन एंड टूब्रो 3000 रुपये प्रति शेयर के रेट पर 10,000 करोड़ रुपये के शेयर वापस निवेशकों से खरीदेगी.
निवेशकों को 17 फीसदी का रिटर्न
लार्सन एंड टूब्रो ने घोषणा की है कंपनी अधिकत्तम 3,000 रुपये प्रति शेयर के भाव पर शेयर बायबैक करेगी. मंगलवार को शेयर बाजार बंद होने पर कंपनी का स्टॉक 2560.90 रुपये प्रति शेयर पर क्लोज हुआ है. यानि जो निवेशक शेयर टेंडर करेंगे उन्हें सीधे तौर पर 17.18 फीसदी या 440 रुपये प्रति शेयर का फायदा होगा.
3,000 रुपये के भाव पर बायबैक!
कंपनी के बोर्ड ने 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले कुल 3.33 करोड़ शेयर्स के बायबैक को मंजूरी दे दी है. कंपनी ने अपनी फाइलिंग में कहा कि 3,000 रुपये प्रति शेयर के रेट पर बायबैक किया जाएगा और अगर बायबैक प्राइस को बढ़ाया जाता है तो इसके लिए बोर्ड से मंजूरी लेना होगा.
पहली बार एल एंड टी कर रही शेयर बायबैक
हाल के दिनों में टीसीएस, इंफोसिस और विप्रो जैसी दिग्गज आईटी कंपनियों ने शेयर बायबैक किया है. लेकिन लार्सन एंड टूब्रो के स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के बाद ये पहला मौका जब कंपनी शेयर बायबैक कर रही है. जिस कीमत पर बायबैक किया जाएगा बोर्ड उसपर जल्द फैसले लेगी. शेयर बायबैक के तहत कंपनी अपने शेयरधारकों से वापस शेयर खरीदती है. बायबैक के बाद बाजार में उपलब्ध शेयर्स की संख्या में कमी आती है जिससे शेयर की वैल्यू बढ़ जाती है.
6 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा
लार्सन एंड टूब्रो ने मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही के लिए नतीजों का ऐलान किया है. पहली तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 46 फीसदी का इजाफा हुआ है जबकि रेवेन्यू बढ़कर 47,882 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. कंपनी ने अपने निवेशकों को 6 रुपये प्रति शेयर स्पेशल डिविडेंड भी देने की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें