Jobs in Larsen & Toubro: दुनियाभर में मंदी आहट सुनाई देने लगी है. पिछले कुछ समय में ट्विटर (Twitter), फेसबुक (Facebook) के पेरेंट कंपनी मेटा, ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon), माइक्रोसॉफ्ट  (Microsoft) आदि कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों की छंटनी की है. ऐसे में छंटनी की खबरों के बीच में एक राहत देने वाली खबर आई है. इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन ग्रुप लार्सन एंड टुब्रो (L&T) ने इस चालू वित्त वर्ष 2022-23 में कुल 3,000 से ज्यादा नए ट्रेनी इंजीनियर की नियुक्ति की है. खास बात ये है कि नए नियुक्त किए गए इंजीनियरों में बड़ी संख्या में महिला इंजीनियर भी शामिल हैं.


नौकरी पाने वालों में 30 फीसदी महिलाएं
न्यूज एजेंसी पीटीआई के खबर के मुताबिक पिछले साल कंपनी ने कुल 1,067 ट्रेनी इंजीनियरों की नियुक्ति की थी. वहीं इस साल यह संख्या बढ़कर 3,000 से अधिक हो चुकी है. इसके साथ ही कंपनी ने बताया कि वह ज्यादा से ज्यादा महिला कर्मचारियों को नौकरी पर रख रहा है. इस साल कुल नियुक्तियों में से करीब 30 फीसदी महिलाएं हैं. ऐसे में अब कंपनी में कुल महिला कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 1,009 हो गई है. पिछले साल कुल 248 महिलाओं को नौकरी पर रखा गया था. इस साल महिलाओं की कुल नियुक्तियों में से 75 फीसदी इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और सिविल क्षेत्र में की गई है.


L&T में बढ़ रही महिलाओं की संख्या
L&T के उपाध्यक्ष और कॉरपोरेट मानव संसाधन के हेड सी जयकुमार ने कहा है कि एलएंडटी में कुल महिला कर्मचारियों की संख्या 7.6 फीसदी है. बता दें कि यह आकड़े बेहद उत्साहजनक है क्योंकि पहले इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और सिविल की फील्ड को पुरुषों के वर्चस्व वाला क्षेत्र माना जाता था, लेकिन अब इस सोच में तेजी से बदलाव आया है. इन सभी फील्ड में महिलाओं की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. इसके साथ ही सी जयकुमार ने कहा कि कंपनी तेजी से विस्तार कर रही है और आने वाले वक्त में इसके पास ऑर्डर की कोई कमी नहीं रहने वाली है.


क्या है लार्सन एंड टुब्रो?
एल एंड टी दुनिया की 5 सबसे बड़ी फेब्रिकेशन कंपनियों में से एक है. L&T दुनियाभर के ग्लोबल ऑपरेशन के साथ एक भारतीय कोलबोरेशन है जिसमें निर्माण, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और वित्तीय सेवाओं जैसे अलग-अलग क्षेत्र में कंपनी काम कर रही है. इस कंपनी के मालिक हैनिंग होल्च लार्सन (Henning Holck-Larsen) और सोरेन क्रिस्टियन टुब्रो (Søren Kristian Toubro) है. इन दोनों के नाम पर ही कंपनी का नाम Larsen & Toubro रखा गया है. भारत में यह कंपनी सबसे बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनियों में से एक है.


ये भी पढ़ें-


Twitter: एलन मस्क ने रोका '8 डॉलर में ब्‍लू टिक' प्‍लान! ट्वीट कर दी वेरिफिकेशन को लेकर बड़ी जानकारी