IPOs Closing: दिवाली से एक दिन पहले बुधवार को तीन आईपीओ बंद हो रहे हैं. निवेशकों के लिए कमाई का आज आखिरी मौका है. ये तीनों आईपीओ 1 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुले थे. जो तीन आईपीओ आज बंद रहे हैं उनमें शामिल हैं- ऑनलाइन इंश्योरेंस एग्रीगेटर पॉलिसीबाजार (Policybazaar) की पेरेंट कंपनी पीबी फिनटेक (PB Fintech Ltd), एसजेएस एंटरप्राइजेज (S.J.S. Enterprises Limited) और सिगाची इंडस्ट्रीज (Sigachi Industries). जानते हैं इन तीनों आईपीओ के बारे में:-


पीबी फिनटेक (PB Fintech Ltd)



  • पीबी फिनटेक पॉलिसीबाजार और पैसाबाजार (Paisabazaar) की ऑपरेटर है.

  • कंपनी का 5,700 करोड़ रुपये का आईपीओ आज बंद हो रहा है.

  • इसमें ₹3,750 करोड़ मूल्य के इक्विटी शेयरों का एक ताजा इश्यू और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा लगभग ₹1,960 करोड़ की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है.

  • प्राइस बैंड 940-980 रुपये प्रति शेयर रखा गया है.

  • मिनिमम 15 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगाई जा सकती है.

  • अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगाई जा सकती है.

  • इश्यू का 10 फीसदी हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए है.

  • पिछले दो दिन में यह 1.59 फीसदी सब्सक्राइब हो चुका है.


एसजेएस एंटरप्राइजेज



  • 800 करोड़ रुपये का आईपीओ भी आज बंद हो रहा है.

  • आईपीओ पूरी तरह से एवरग्राफ होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड द्वारा ₹710 करोड़ के शेयरों की बिक्री और केए जोसेफ द्वारा ₹90 करोड़ के शेयरों की बिक्री के लिए एक प्रस्ताव है.

  • मंगलवार तक यह 54 फीसदी सब्सक्राइब हुआ.

  • प्राइस बैंड 531 से 542 रुपये रखा गया है.

  • मिनिमम 27 शेयरों के लिए बोली लगाई जा सकती है.

  • आईपीओ से पहले कंपनी ने 29 अक्टूबर को एंकर निवेशकों से 240 करोड़ रुपये जुटाए.


सिगाची इंडस्ट्रीज



  • 43 करोड़ रुपये का आईपीओ आज बंद हो रहा है.

  • यह आईपीओ पहले घंटे में ही फुली सब्सक्राइब हो गया.

  • मंगलवार तक इसे 23.1 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका था.

  • प्राइस बैंड 161-163 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

  • कंपनी की 76.95 लाख शेयर जारी करने की योजना है.


कैसे खरीदें आईपीओ



  • अगर आपके पास एक एक्टिव डीमैट अकाउंट है तो आप आईपीओ के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

  • ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से आईपीओ के लिए अप्लाई किया जा सकता है.  


यह भी पढ़ें: 


Paytm IPO: अगले हफ्ते आ रहा है देश का सबसे बड़ा IPO, सिर्फ 12480 रुपये लगाकर करें बंपर कमाई, चेक करें डिटेल्स


Delhivery IPO: लॉजिस्टिक्स कंपनी Delhivery लेकर आ रही अपना आईपीओ, DHRP दाखिल कर सेबी से मांगी मंजूरी