Life Certificate: करीब है 30 नवंबर की तारीख! डेडलाइन खत्म होने से पहले पेंशनर्स निपटा लें यह काम, वरना पेंशन मिलने में होगी दिक्कत
Jeevan Pramaan Patra: पेंशनरों के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की डेडलाइन करीब आ रही है. ऐसे में आप इस काम को जल्द से जल्द निपटा लें. वरना बाद में आपकी पेंशन बंद हो जाएगी.
Life Certificate Submission: नवंबर का महीना पेंशनरों के लिए बहुत जरूरी होता है. अगर आपको भी केंद्र सरकार या राज्य सरकार की तरफ से पेंशन मिलती है तो 30 नवंबर, 2023 तक अपना जीवन प्रमाण पत्र जरूर जमा करवा दें. अगर आप इस काम को पूरा नहीं करेंगे तो अगले महीने से आपको पेंशन नहीं मिलेगी. ध्यान देने वाली बात ये है साल में एक बार हर पेंशन पाने वाले व्यक्ति को अपने जीवित होने का प्रमाण देना पड़ता है. नियमों के अनुसार सुपर सीनियर सिटीजन यानी 80 वर्ष से अधिक की आयु के लोगों को जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा 1 अक्टूबर, 2023 से 30 नवंबर, 2023 के बीच मिल रही है. वहीं, 60 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिक इस काम को 1 नवंबर से 30 नवंबर 2023 के बीच निपटा सकते हैं. इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से किया जा सकता है. ऐसे में अगर आपने अभी तक जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं किया है तो जल्द से जल्द कर लें.
इन तरीकों से जमा कर सकते हैं जीवन प्रमाण पत्र
डोर स्टेप बैंकिंग
आजकल कई बैंक ग्राहकों की सुविधा के लिए डोर स्टेप बैंकिंग के जरिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा लेकर आए हैं. इसके लिए आप बैंक के मोबाइल एप या वेबसाइट पर विजिट करें. इसके अलावा बैंक के टोल फ्री नंबर के जरिए भी डोर स्टेप बैंकिंग की बुकिंग की जा सकती है. इसके बाद बैंक का अधिकारी घर आकर पेंशनर से उसका जीवन प्रमाण पत्र लेता है. ध्यान रखें कि कई बैंक सीनियर सिटीजन को यह सुविधा मुफ्त में देते हैं. वहीं कई बैंक ग्राहकों से इसके बदले में शुल्क चार्ज करते हैं.
जीवन प्रमाण पोर्टल
पेंशनर घर बैठे केवल ऑनलाइन माध्यम से जीवन प्रमाण पोर्टल के जरिए अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें केवल UIDAI के पहचान पत्र की जरूरत पड़ेगी. वह बायोमेट्रिक को वेरिफाई करके आसानी से इस पोर्टल पर अपने जीवित होने का प्रमाण जमा कर सकते हैं.
पोस्टमैन के जरिए जमा करें जीवन प्रमाण पत्र
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) अपने कस्टमरों को पोस्टमैन के जरिए जीवन प्रमाण पत्र सत्यापन करने की सुविधा दे रहा है. इस फैसिलिटी को साल 2020 में शुरू किया गया था. यह भी एक डोर स्टेप बैंकिंग सुविधा है, जिसमें पोस्टमैन पेंशनर के घर आकर उसका जीवन प्रमाण पत्र जमा करता है.
उमंग एप से जमा करें जीवन प्रमाण पत्र
उमंग एप के द्वारा भी आप घर बैठे जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं. इसके लिए आपको ईपीएफओ के ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है. उमंग एप के जरिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए आपके पास 12 अंक का आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना आवश्यक है.
फेस ऑथेंटिकेशन से जमा करें जीवन प्रमाण पत्र
पेंशनभोगी कल्याण विभाग (DoPPW) फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा दे रहा है. इसके लिए आपको केवल गूगल प्ले स्टोर पर जाकर ‘Aadhaar Face RD Application’ देना होगा. इसके बाद इस एप की मदद से आप अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं.
PDAs के जरिए जमा करें जीवन प्रमाण पत्र
पेंशन डिस्बर्सिंग अथॉरिटी यानी पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाकर खुद पेंशन अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकता है. आप बैंक में जमा एक फॉर्म भर कर जमा कर दें. इसके बाद बैंक के अधिकारी जीवन प्रमाण पत्र को जमा कर देंगे.
ये भी पढ़ें-