Cosmetics Sale: ये क्या? सजने-संवरने पर भारतीयों ने खर्च कर दिए इतने हजार करोड़, आंकड़ा चौंका देगा
Cosmetics Sale in India: देश में श्रृंगार के सामान को लेकर और कॉस्मेटिक्स के कारोबार को लेकर एक स्टडी हुई है और इसमें जो कॉस्मेटिक्स सेल का आंकड़ा आया है, वो चौंकाने वाला है.
Cosmetics Sale in India: महिलाओं के सजने-संवरने का शौक किसी से छुपा नहीं है और भारतीय महिलाएं इस मामले में थोड़ी और समृद्ध हैं. उनके पास कई ऐसे कॉस्मेटिक या श्रृंगार के सामान होते हैं जो विदेश में महिलाएं इस्तेमाल नहीं करती हैं. अब देश में श्रृंगार के सामान की खरीदारी को लेकर ऐसा आंकड़ा आया है जो आपको चौंका सकता है.
6 महीनों में 5000 करोड़ रुपये का खर्च
भारत में कॉस्मेटिक के बाजार का विस्तार इतना विशाल हो रहा है जो हैरान कर सकता है. Kantar Worldpanel की भारत में की गई एक शुरुआती स्टडी के मुताबिक देश में भारतीय खरीदारों ने पिछले 6 महीने में कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट्स पर 5000 करोड़ रुपये का खर्च किया है. इसके लिए करीब 10 करोड़ कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट्स खरीदे गए हैं. इस स्टडी में आए डेटा के मुताबिक एक और बात पता चली है कि कामकाजी महिलाएं जो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से कॉस्मेटिक्स खरीदती हैं, वो एक औसत भारतीय खरीदार से 1.6 गुणा ज्यादा खर्च करती हैं.
ऑनलाइन खरीदारी करने में आगे हैं भारतीय
इन 10 करोड़ कॉस्मेटिक्स में मुख्य रूप से लिपस्टिक, नेल पॉलिश और आईलाइनर जैसे प्रोडक्ट्स शामिल हैं जो पिछले 6 महीनों में देश के टॉप 10 भारतीय शहरों में बिके हैं. Kantar Worldpanel की भारत में इस कैटैगरी में की गई ये पहली स्टडी है और इसके आंकड़े देश के कॉस्मेटिक बाजार के बारे में कई सच्चाई बयान करते हैं. इससे पता चलता है कि 6 महीनों में कॉसमेटिक्स की 5000 करोड़ रुपये की विशाल खरीदारी की गई और इसमें से 40 फीसदी के करीब खरीदारी ऑनलाइन हुई है.
स्टडी करने वाली संस्था का क्या कहना है
Kantar Worldpanel के साउथ एशिया डिवीजन के मैनेजिंग डायरेक्टर के. रामकृष्णन ने कहा कि एशिया पहले से ही दुनिया का ब्यूटी सेंटर है और इसमें दक्षिण कोरिया जैसे देश वैश्विक तौर पर ब्यूटी ट्रेंड्स सेट कर रहे हैं. जैसे-जैसे ज्यादा महिलाएं ऑफिस की ओर कामकाजी बन रही हैं, ब्यूटी और कॉस्मेटिक्स सेक्टर भविष्य में और अधिक विस्तार और प्रगति करने वाला है, इसमें कोई शक नहीं है.
अलग-अलग कॉस्मेटिक्स के लिए बढ़ रही मांग
स्टडी में पता चला है कि पिछले छह महीनों में कलर्ड कॉस्मेटिक्स की बिक्री 1,214 करोड़ रुपये की रही है और ये औसतन है. पूरी बिक्री में से लिप प्रोडक्ट्स् की बिक्री कुल 38 फीसदी रही है जिसके बाद नेल प्रोडक्ट्स का स्थान रहा है. ये इस बात का संकेत है कि इंडियन खरीदार अपने ब्यूटी खरीदारी का दायरा बढ़ा रहे हैं.
भारतीयों के शौक बदल रहे
भारतीय ग्राहक अब पारंपरिक कॉस्मेटिक्स जैसे काजल और लिपस्टिक से आगे बढ़कर अब प्राइमर, आई शैडो और कंसीलर्स जैसे प्रोडक्ट्स की खरीदारी भी कर रहे हैं. ये रोजाना यूज किए जाने से लेकर खास मौकों पर भारतीय ग्राहकों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे हैं. स्टडी से ये बात भी निकलकर सामने आई है.
ये भी पढ़ें