Late EMI Payment: आजकल भारत में भी Buy Now, Pay Later की सुविधा शुरू हो गई है. आजकल रिपब्लिक डे (Republic Day 2022 Sale) शुरू हो गया है. इस खास सेल में लोग Buy Now, Pay Later की सुविधा का खूब प्रयोग करते हैं. लेकिन, इन ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) का बिल सही समय पर न चुकाने पर आपको बहुत ज्यादा नुकसान उठाना पड़ सकता हैं.  LazyPay और Simpl जैसी कंपनियां कम कीमत वाले पेमेंट पर ये सर्विस देती हैं. इसमें ग्राहक खरीदारी पहले कर लेता है और 15 दिन की साइकिल में उसका पेमेंट कर देना होता है.  इन पैसे के रिपेमेंट (Money Repayment) पर को 3 से 12 महीनों के बीच EMI में बांट दिया गया है. यह भी एक तरह क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का फीचर का ऑप्शन है.


Buy Now, Pay Later के ऑप्शन के कारण लोग कई बार शॉपिंग तो कर लेते हैं लेकिन, बाद इसके पैसे समय पर नहीं चुकाते हैं. इस कारण बाद में इन लोगों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में EMI देरी से भरने पर आपको कई तरह के चार्जेज (Different Charges on EMI) देने पड़ते हैं. तो चलिए जानते हैं कि EMI लेट पेमेंट (Late Payment Charges on EMI) पर आपको किन तरह के चार्जेज देने पड़ सकते हैं-


ये भी पढ़ें:  Indian Railway Rules: अकेली महिला को रेलवे रिजर्वेशन में नहीं मिलती पुरुषों के बीच में सीट! ये है इसका कारण


-ये सर्विस देने वाली कंपनियों के EMI के सही समय पर पेमेंट न करने पर ग्राहकों को 0 से लेकर 99 रुपये तक का प्रोसेसिंग फीस देना पड़ सकता है.


-इसके साथ ही Buy Now, Pay Later की सुविधा पर आपको सही समय पर EMI न चुकाने पर 60 से लेकर 600 रुपये कर का लेट फीस भरना पड़ सकता है. यह चार्ज Flipkart Pay Later जैसी कंपनिया वसूलती हैं. वहीं LazyPay जैसी कंपनियां 15 रुपये के हिसाब से पेनल्टी वसूलती हैं.


-Buy Now, Pay Later की सुविधा पर कंपनियां अलग-अलग तरह की ब्याज दर भी वसूलती हैं. यह ब्याज दर 2 से 3 प्रतिशत तक की हो सकती हैं. Paytm जैसी कंपनियां 3 प्रतिशत तक एक्स्ट्रा चार्ज वसूल सकती हैं.


-इसके अलावा Buy Now, Pay Later सर्विस पर आपको कई तरह के एक्स्ट्रा चार्जेज देने पड़ते हैं.  HDFC Bank FlexiPay सर्विस में आपको पहले ही रकम चुकाने पर 4 प्रतिशत तक का शुल्क वसूला जाता है. इसमें 18 प्रतिशत तक का GST देना पड़ता है. 


ये भी पढ़ें: Personal Loan: आपको चाहिए पर्सनल लोन तो इस तरह आधार और पैन कार्ड की लें मदद