Latent View IPO में लगाया है पैसा तो आज खाते में आ गए शेयर्स, इन 2 तरीकों से करें चेक आपको मिले या नहीं
Latent View Analytics IPO GMP: इस आईपीओ के जरिए कंपनी ने 600 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बनाया है. वहीं, कंपनी के आईपीओ को 326.49 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है.
![Latent View IPO में लगाया है पैसा तो आज खाते में आ गए शेयर्स, इन 2 तरीकों से करें चेक आपको मिले या नहीं Latent View Analytics IPO allotment you can check via BSE website follow these process Latent View IPO में लगाया है पैसा तो आज खाते में आ गए शेयर्स, इन 2 तरीकों से करें चेक आपको मिले या नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/16/2fa2f245397c3c9014c06966c473eb53_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Latent View Analytics IPO Allotment: अगर आपने भी लेटेंट व्यू के आईपीओ (Latent View IPO) में पैसा लगाया है तो चेक कर लें कि आपके खाते में शेयर्स आए हैं या नहीं. आप बीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट (BSE Website) और रजिस्ट्रार लिंक के जरिए चेक कर सकते हैं कि आपके खाते में शेयर्स आए हैं या नहीं. इस आईपीओ के जरिए कंपनी ने 600 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बनाया है. वहीं, कंपनी के आईपीओ को 326.49 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. शेयर बाजार से मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी के आईपीओ को 1.75 करोड़ शेयरों की पेशकश पर कुल 572.18 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं.
कितना है ग्रे मार्केट में रेट (Latent View Analytics IPO GMP)
मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, लेटेंट व्यू एनालिटिक्स आईपीओ का ग्रे मार्केट में प्राइस आज 370 रुपये है. वहीं, पिछले हफ्ते कंपनी का शेयर प्रीमियम स 190 रुपये रुपये तक कम हो गया था. आपको बता दें आईपीओ ₹567 (₹197 + ₹370) रुपये पर लिस्ट हो सकता है. कंपनी का इश्यू 190-197 रुपये है.
BSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक करें (How to check Latent View Analytics IPO allotment status at BSE)
1] आपको सबसे पहले बीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर क्लिक करना है.
2] यहां पर Latent View Analytics IPO को सलेक्ट करें
3] अब आपको अपना एप्लीकेशन नंबर एंटर करना है.
4] इसके अलावा पैन की डिटेल्स फिल करें.
5] अब 'I'm not a robot' पर क्लिक करें.
6] इसके बाद में 'Submit' button पर क्लिक करें.
7] अब आपके शेयर्स का सब्सक्रिप्शन आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
रजिस्ट्रार की वेबसाइट के जरिए चेक कर सकते हैं स्टेटस (How to check Latent View Analytics IPO status at Link Intime)
1] आपको इस लिंक linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html पर क्लिक करना है.
2] यहां पर Latent View Analytics IPO को सलेक्ट करना है.
3] अब अपनी PAN card details एंटर करें
4] अब 'Search' ऑप्शन पर क्लिक करें.
5] आपकी स्क्रीन पर आईपीओ का सब्सक्रिप्शन दिख जाएगा.
कब होगी लिस्टिंग
कंपनी के शेयर्स 23 नवंबर 2021 को बाजार में लिस्ट होंगे. बता दें शेयर्स बीएसई और एनएसई दोनों पर लिस्ट होंगे.
यह भी पढ़ें:
Gold Price Latest Rates: आज महंगा हो गया सोना-चांदी, कीमतों में आई तेजी, चेक करें 10 ग्राम के कितने बढ़े रेट्स
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)