Latent View Analytics IPO: 100 फीसदी प्रीमियम रेट पर Grey Market में ट्रेड कर रहा लेटेंट व्यू ऐनालिटिक का आईपीओ
Latent View Analytics IPO: Grey Market में 385 रुपये पर ट्रेड कर रहा है Latent View Analytics का आईपीओ. 338 गुना सब्सक्रिप्शन पाने वाले इस आईपीओ ने अपने नाम रिकॉर्ड बनाया है.
Latent View Analytics IPO: डेटा ऐनालिटिक सर्विस कंपनी लेटेंट व्यू ऐनालिटिक ने अपने नाम नया रिकॉर्ड में दर्ज करा लिया है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी स्याटॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग में भी इतिहास रच सकती है. लेटेंट व्यू ऐनालिटिक के शेयर का अलॉटमेंट बुधवार 17 नवंबर को किये जाने की संभावना है. लेकिन जिन लोगों ने Latent View Analytics का शेयर अलॉट होता है उनकी तो लॉटरी निकलने वाली है.
Grey Market में 100 फीसदी की उछाल
शेयर अलॉटमेंट के पहले Grey Market में Latent View Analytics IPO के प्राइस में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. Grey Market Premium देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों को 100 फीसदी के करीब रिटर्न मिल सकता है. Latent View Analytics IPO का 385 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है. जो सोमवार के 340 रुपये से 45 रुपये ज्यादा है. जबकि इसके पब्लिक इश्यू का प्राइस बैंड 190 से 197 रुपये प्रति शेयर था.
सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन का रिकॉर्ड
दरअसल Latent View Analytics IPO को शानदार प्रतिक्रिया मिली है. इसे 338 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है, जो आईपीओ के इतिहास में एक रिकॉर्ड है। ऐसे में इतना सब्सक्रिप्शन पाने वाली लेटेंट व्यू का आईपीओ भारत का सबसे बड़ा आईपीओ बन गया है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के अनुसार, लेटेंट व्यू एनालिटिक के आईपीओ के लिए Retail Segment में 123 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि Non Istitutional SEgment में 882 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. इसके साथ ही Institutional Segment में 151 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. इस आईपीओ के तहत 572.18 करोड़ शेयरों के लिए 1.12 लाख करोड़ रुपए की बोली लगाई गई है.
यह भी पढ़ें:
Xplained: क्यों निवेशकों को Gold ETFs और Gold Funds में करना चाहिये निवेश?