लावा अपना कारोबार चीन से भारत लायेगा, पांच साल में 800 करोड़ निवेश करेगी कंपनी
लावा अपना कारोबार चीन से भारत लेकर आएगा.कंपनी पांच साल में 800 करोड़ निवेश करेगी.
![लावा अपना कारोबार चीन से भारत लायेगा, पांच साल में 800 करोड़ निवेश करेगी कंपनी Lava will bring its business from China to India लावा अपना कारोबार चीन से भारत लायेगा, पांच साल में 800 करोड़ निवेश करेगी कंपनी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/16140359/LAVA.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: मोबाइल बनाने वाली घरेलू कंपनी लावा इंटरनेशनल ने शुक्रवार को कहा कि वह चीन से अपना कारोबार समेट कर भारत ला रही है. भारत में हाल में किये गये नीतिगत बदलावों के बाद कंपनी ने यह कदम उठाने का फैसला किया है.
कंपनी ने अपने मोबाइल फोन विकास और विनिर्माण परिचालन को बढ़ाने के लिये अगले पांच साल के दौरान 800 करोड़ रुपये निवेश की योजना बनाई है. लावा इंटरनेशनल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हरी ओम राय ने कहा, ‘‘ मोबाइल डिजाइन के क्षेत्र में चीन में हमारे कम से कम 600 से 650 कर्मचारी हैं. हमने अब डिजाइनिंग का काम भारत में ट्रांसफर कर दिया है. ''
उन्होंने कहा, ‘‘हम चीन के अपने कारखाने से कुछ मोबाइल फोनों का निर्यात दुनिया भर में करते रहे हैं. यह काम अब भारत से किया जायेगा.’’ भारत में लॉकडाउन अवधि के दौरान लावा ने अपनी निर्यात मांग को चीन से पूरा किया.
राय ने कहा, ‘‘मेरा सपना है कि चीन को मोबाइल उपकरण निर्यात किये जायें. भारतीय कंपनियां मोबाइल चार्जर पहले ही चीन को निर्यात कर रही हैं. उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना से हमारी स्थिति में सुधार आयेगा. इसलिये अब पूरा कारोबार भारत से ही किया जायेगा.’’
ये भी पढ़ें-
कोरोना वायरस: यात्रियों की संख्या में भारी कटौती करने की योजना बना रही है कोलकाता मेट्रो
कोरोना वायरस का टीका विकसित करने पर भारत के साथ काम कर रहे हैं- डोनल्ड ट्रंप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)