Laxmi Dental Limited IPO: शेयर बाजार के बिगड़े सेंटीमेंट के बीच Laxmi Dental का आईपीओ आज 13 से 15 जनवरी 2025 तक आवेदन के लिए खुलने जा रहा है. कंपनी आईपीओ के जरिए बाजार से 698.06 करोड़ रुपये जुटाएगी. 407-428 रुपये प्रति शेयर आईपीओ का प्राइस बैंड तय किया गया है.
Laxmi Dental जुटाएगी 698.06 करोड़ रुपये
लक्ष्मी डेंटल के आईपीओ में निवेशक आज से लेकर 15 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. 698.06 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में 138 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू के जरिए यानी नए शेयर्स जारी कर और ऑफर फॉर सेल में 1.31 करोड़ शेयर्स ऑफलोड कर 560.06 करोड़ रुपये जुटाया जा रहा है. कंपनी ने एंकर निवेशकों से 314 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. 16 जनवरी 2025 को Laxmi Dental IPO में अलॉटमेंट तय हो जाएगा. 17 जनवरी को सफल निवेशकों के डिमैट खातों में शेयर्स क्रेडिट कर दिए जायेंगे. साथ ही इसी दिन असफल निवेशकों को रिफंड जारी कर दिया जाएगा. और 20 जनवरी 2025 को बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर आईपीओ की लिस्टिंग की उम्मीद है.
406-428 रुपये प्रति शेयर है प्राइस बैंड
Laxmi Dental के आईपीओ का 406-428 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड फिक्स किया गया है. निवशक कम से कम 33 शेयर्स के एक लॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए अप्लीकेशन मनी में 14,124 करोड़ रुपये देने होंगे. रिटेल निवेशक ज्यादा से ज्यादा 462 शेयर्स यानी 14 लॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए 1,97,736 रुपये देने होंगे. आईपीओ में 75 फीसदी शेयर्स संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है, 15 फीसदी शेयर्स गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व है जबकि 10 फीसदी शेयर्स रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है. नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड, मोतीलाल ओसवाल इवेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं.
ग्रे मार्केट में जोरदार रेस्पॉंस
आपके दांतों का केयर करने वाली Laxmi Dental के आईपीओ के लिए ग्रे मार्केट से शुभ संकेत मिल रहे हैं. इस आईपीओ का जीएमपी 160 रुपये पर ट्रेड कर रहा है यानी 588 रुपये प्रति शेयर पर आईपीओ की लिस्टिंग की उम्मीद है. इस आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को करीब 40 फीसदी रिटर्न मिलने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)