McDonald's Layoffs News: विश्व का बड़ा फूड चेन ब्रांड मैकडोनाल्ड (McDonald's) ने अमेरिका स्थित अपने ऑफिस (McDonald's Shut US Office) को बंद करने का फैसला किया है. इस फैसले के बाद कंपनी के हजारों कर्मचारियों पर छंटनी की तलवार (Layoffs in McDonald's) लटक रही है. मैकडोनाल्ड ने पहले चरण में अमेरिका के कुछ ऑफिस को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया है. वॉल स्ट्रीट जनरल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने अपने कॉरपोरेट इंप्लाइज (McDonald's Corporate Employees) को छंटनी की सूचना देने के लिए कहा है.
गौरतलब है कि मैकडोनाल्ड कुछ वक्त से अपने बुनियादी ढांचे में बड़े बदलाव करने की कोशिश कर रहा है. ऐसे में वह बड़े पैमाने कर्मचारियों की छंटनी कर सकता है. अमेरिका और बाकी देशों के कई कर्मचारियों को भेजे गए मेल में उन्हें सोमवार तक घर से ही काम करने को कहा गया है. ऐसे में कर्मचारियों को छंटनी की खबर ऑनलाइन ही मिलेगी. इसके साथ ही कंपनी ने अपने हेडक्वार्टर में किसी भी व्यक्ति से पर्सनल मुलाकात पर भी रोक लगा दी है.
जनवरी से ही चल रही छंटनी की तैयारी
वैश्विक मंदी ने कई कंपनी को अपनी चपेट में ले लिया है. इससे फूड चेन मैकडोनाल्ड भी अछूता नहीं रहा है. कंपनी ने जनवरी में ही बड़े पैमाने पर छंटनी के संकेत दे दिए थे. अपने बयान में कहा था कि बेहतर भविष्य के लिए मैकडोनाल्ड कॉरपोरेट स्टाफ से जुड़े कई कठिन फैसले ले सकती है. इसके बाद से फूड चेन में बड़े पैमाने पर छंटनी के कयास लगाए जा रहे थे. मैकडोनाल्ड दुनियाभर में कुल 1.50 लाख से अधिक कर्मचारियों को रोजगार देता है. इसमें 70 फीसदी कर्मचारी अमेरिका से बाहर देशों के हैं. ऐसे में कंपनी इस कॉरपोरेट कर्मचारी की नौकरी पर कैंची चलाने वाली है.
पहले भी मेकडी कर चुका है छंटनी
इससे पहले भी मेकडी ने कई बार कर्मचारियों की छंटनी की है. साल 2018 में कंपनी ने मैनेजमेंट टीम में छंटनी की थी. इसके अलावा, साल 2019 में भी कंपनी ने कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया था. साल 2017 में मेकडी में कुल 2.35 कर्मचारी थे जो साल 2023 के फरवरी तक घटकर 1.50 लाख रह गए. वहीं भारत की बात करें तो दिसंबर 2022 में मैकडोनल्ड इंडिया ने यह जानकारी दी थी कि वह अपने आउटलेट्स की संख्या को दोगुना यानी 300 से अधिक करना चाहता है. इसके लिए कंपनी ने 5,000 नए कर्मचारियों की हायरिंग का प्लान बनाया है.
ये भी पढ़ें-