Layoffs 2022: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook), ट्विटर (Twitter) और ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) जैसी कंपनियां में कर्मचारियों की छंटनी के बाद अब अमेरिका की कई बड़ी दिग्गज कॉर्पोरेट कंपनियां अपने कर्मियों की छंटनी कर रही है. अमेरिका में बढ़ती महंगाई (Inflation in America) और फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) के बढ़ते ब्याज दरों के कारण इन कॉर्पोरेट कंपनियों ने यह फैसला लिया है. कंपनियों के इन फैसले के बाद अमेरिका समेत पूरी दुनिया में मंदी (Recession in World) की संभावना और बढ़ गई है. अमेरिका की इन कंपनियों ने फरवरी 2021 के बाद नवंबर 2022 में अबतक की सबसे बड़ी छंटनी की है.पिछले कुछ दिनों में अमेरिका में छटंनी 13 फीसदी तक बढ़ गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी में काम करने वाले हजारों लोग बेरोजगार हो सकते हैं. कोरोना महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) के कारण दुनियाभर में मंदी देखी जा रही है. पिछले कुछ दिनों में कई दिग्गज कंपनियों ने अपने कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया है.
अमेजन ने भी बड़े पैमाने पर की छंटनी
दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन (E-Commerce Platform Amazon) ने भी अपने कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी है. आर्थिक संकट को देखते हुए कंपनी ने कैलिफोर्निया के रीजनल अथॉरिटी को बताया है कि वह अपनी कंपनी से 250 कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है. इसमें डाटा साइंटिस्ट, सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स और दूसरे कॉरपोरेट वर्कर्स शामिल हैं. यह छंटनी 17 जनवरी 2023 तक लागू होगा. ध्यान देने वाली बात ये है कि कंपनी ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि वह कुल कितने लोगों की छंटनी करने जा रही है. अमेजन (Amazon) पूरी दुनिया में करीब 15 लाख लोगों को रोजगार देती है. अमेजन ने इन छंटनी के पीछे घटने रेवेन्यू को जिम्मेदार बताया है.
कई दिग्गज कंपनियों ने शुरू की छंटनी
इसके अलावा फेसबुक की पेरेंट कंपनी ने भी हाल ही में यह जानकारी दी है कि वह अपने 13 फीसदी कर्मियों की छंटनी करने जा रहा है. कंपनी ने दुनियाभर के 11,000 कर्मियों को नौकरी से निकाल दिया है. यह छटंनी दुनिया की सबसे बड़ी छटंनी में से एक है. इसके अलावा एलन मस्क के ट्विटर टेकओवर के बाद कंपनी ने अपनी करीब 50 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी (Twitter Layoffs) कर दी गई है. ट्विटर इंडिया के आधे से ज्यादा कर्मियों को नौकरी से निकाला जा रहा है. इसके अलावा स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म वॉल्ट डिज़्नी (Walt Disney) ने भी छंटनी का ऐलान क्या है.
Walt Disney ने नए कर्मियों की हायरिंग पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. इसके साथ ही कई कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की प्लानिंग भी कंपनी कर रही है. इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट ने भी 10,000 कर्मचारियों की छंटनी की है. इसके अलावा Morgan Stanley, सिटी ग्रुप, Intel Corp में भी छंटनी का ऐलान किया है. Intel Corp ने 3 बिलियन डॉलर तक कॉस्ट कटिंग करने का ऐलान किया है. इसके अलावा फार्मा कंपनी Johnson & Johnson, विगन मीट बनाने वाली कंपनी Beyond Meat Inc, ऑनलाइन बैंकिंग फर्म Chime, Phillips 66, Arrival SA जैसी कई कंपनियों ने कॉस्ट कटिंग करने के लिए वर्कफोर्स को कम करने का फैसला किया है.