Layoffs News: दुनिया की दिग्गज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter), मेटा (Meta) और ई-कॉमर्स साइट अमेजन (E-Commerce Company Amazon) के बाद अब एक और बड़ी कंपनी कर्मचारियों की छंटनी (Layoffs 2022)  करने जा रही है. यह कंपनी है वॉल्ट डिज़्नी (Walt Disney). कंपनी ने नए कर्मियों की हायरिंग पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. इसके साथ ही कई कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की प्लानिंग भी कंपनी कर रही है. हाल ही में वॉल्ट डिज़्नी ने यह ऐलान किया है कि उसे पिछले कुछ समय से भारी नुकसान हो रहा है.


न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव बॉब चापेक ने टॉप अधिकारियों से कहा कि हम आने वाले वक्त में कुछ कड़े फैसले ले सकते हैं. उन्होंने कंपनी में तत्काल प्रभाव से ही टारगेट हायरिंग की प्रक्रिया को रोकने का फैसला किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में कंपनी अपने नुकसान की भरपाई करने के लिए कुछ कर्मियों को नौकरी से भी निकाल (Layoffs) सकती है.


कंपनी को हो रहा भारी नुकसान
रिपोर्ट्स के मुताबिक वॉल्ट डिज़्नी की तिमाही के नतीजों के अनुसार कंपनी को करीब 1.5 बिलियन डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा है. बुधवार को कंपनी ने अपने तिमाही के रिजल्ट जारी किए हैं. इसके बाद कंपनी के शेयर्स में 13 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई है. चीफ एग्जीक्यूटिव बॉब चापेक ने आगे अपने अधिकारियों से कहा कि कंपनी को हो रहे नुकसान का कारण कुछ बड़े आर्थिक फैक्टर्स हैं जो हमारे कंट्रोल से बहार हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कंपनी में छंटनी के बावजूद भी ग्राहकों को क्वालिटी में किसी तरह का फर्क नहीं दिखेगा.


मेटा, ट्विटर और अमेजन भी कर चुके हैं छटनी
आपको बता दें कि इससे पहले ट्विटर, मेटा और अमेजन भी अपने कर्मचारियों की छंटनी कर चुके हैं. एलन मस्क के ट्विटर टेकओवर के बाद करीब 50 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी (Twitter Layoffs) कर दी गई है. इसके अलावा फेसबुक (Facebook) की पैरेंट कंपनी मेटा (Meta Layoffs)  ने भी अपने 11,000 कर्मियों को नौकरी से निकाल दिया है. इसके बाद दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में शामिल Amazon ने बढ़ती आर्थिक मंदी की आहट के साथ ही अपने कर्मियों की छंटनी शुरू कर दी है. कंपनी ने नई हायरिंग को पूरी तरह से बंद कर दिया है और अपने रोबोटिक्स डिवीजन के सभी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है.


ये भी पढ़ें-


Special FD Rates: इन दो बैंकों के स्पेशल एफडी स्कीम में निवेश से कस्टमर्स को मिल सकता है 7.85% तक रिटर्न, जानें सभी डिटेल्स