Layoffs: स्टार्टअप कंपनी MyGate ने की 30 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी, जानें क्या है कारण
Layoffs 2023: बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप MyGate ने अपने 30 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी की है. आइए जानते हैं इस छंटनी के पीछे का कारण.
MyGate Layoffs 2023: बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप कंपनी माई गेट (MyGate) ने अपने 30 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी कर दी है. YourStory में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने यह छंटनी अलग-अलग शहरों के कई डिपार्टमेंट (MyGate Layoffs) में की है. माई गेट के अलावा कई और स्टार्टअप कंपनियों ने भी इससे पहले अपने 30 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था. इसमें Tencent Holdings और Tiger Global जैसे कंपनियों के नाम भी शामिल हैं. दोनों दी कंपनियों ने अपने यह छंटनी दिसंबर 2023 में की थी.
MyGate में बचे केवल इतने कर्मचारी-
गौरतलब है कि सामुदायिक और सुरक्षा प्रबंधन का काम करने वाली बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप (Bengaluru Based Community) कंपनी के छंटनी के फैसले के बाद अब कुल इंप्लाइज की संख्या 600 से घटकर केवल 400 रह गई है. कुल 200 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है. खबरों के मुताबिक कंपनी ने अपने कुछ कर्मचारियों को दो महीने की सैलरी देने की पेशकश की है. इस छंटनी का सबसे बड़ा असर जूनियर और मिड लेवल के कर्मचारियों पर पड़ा है. पिछले कुछ समय में मार्केट में कई स्टार्टअप कंपनियों को फंडिंग मिलने में परेशानी हो रही है. ऐसे में यह कंपनियां बड़े पैमाने लोगों की छंटनी कर रही है.
कब हुई थी कंपनी की शुरुआत-
साल 2016 में विजय अरिसेट्टी, श्रेयांस डागा और अभिषेक कुमार ने मई गेट कंपनी की शुरुआत की थी. बता दें यह कंपनी सोसायटी में सुरक्षा प्रबंधन का काम करती है. कंपनी ने अलग-अलग मौके पर कुल 80 मिलियन फंड मार्केट से उठाया है. वहीं कंपनी ने नवंबर, 2022 में कुल 12.2 मिलियन फंड मार्केट से उठाया था. ध्यान देने वाली बात ये पिछले कुछ महीनों में कई स्टार्टअप कंपनियों ने अपने कर्मचारियों की छंटनी की है. इसमें Chargebee, Cars24, Ola, Udaan, OYO, Meesho, MPL, Unacademy समेत कई कंपनियों के नाम शामिल है. इसके अलावा कई बड़ी टेक कंपनियों ने भी इंप्लाइज को नौकरी से निकाल दिया है. इसमें मेटा (Meta), ट्विटर (Twitter), अमेजन (Amazon) आदि जैसी कई कंपनियों के नाम शामिल है.
ये भी पढ़ें-