IT Professional Layoffs 2023: IT Professional Layoffs 2023: दुनिया भर में आर्थिक मंदी (Financial Crisis) को लेकर बड़ी-बड़ी टेक कंपनियां (Tech Companies) अपने कर्मचारियों को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखा रही है. इन कंपनियों ने पिछले साल 2022 के नवंबर माह से छंटनी शुरू की है. IT सेक्टरों की इन कंपनी में जो लोग लंबे समय से काम कर रहे है, उनको भी नौकरी से किसी न किसी कारण के चलते निकलने के फरमान सुनाये जा रहे है. कई हज़ारों कर्मचारियों को नौकरी से 3 -4 महीने में निकाल दिया गया है, साथ यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. 


एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिर्फ अमेरिका के आईटी सेक्टर के अंदर 3 -4 महीने में 2 लाख कर्मचारियों को नौकरी से बाहर किया गया है. अब इन बेरोजगार कर्मचारियों के सामने सबसे पहले नई नौकरी को तलाशने की चुनौती है. नहीं तो इन अमेरिका से अपने देश जाना होगा. ये लोग काफी परेशानियों का सामना कर रहे है. जानिए क्या है पूरा मामला.....


2 लाख कर्मचारियों को निकाला बाहर 


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले साल नवंबर 2022 से लेकर अब तक आईटी सेक्टर के करीब 2,00,000 कर्मचारियों को नौकरी से बाहर कर दिया गया है. इनमें रिकॉर्ड संख्या में कटौती करने वाली कंपनियों में गूगल (Google), माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft), फेसबुक (Facebook) और अमेजन (Amazon), ट्विटर (Twitter) तक शामिल हैं.


40 फीसदी भारतीय शामिल 


इन नौकरियों से निकाले गए कर्मचारियों में 30 से 40 फीसदी भारतीय शामिल हैं, जिनमें से बड़ी संख्या एच-1बी या एल1 वीजा (H-1B or L1 Visa) पर यहां आए लोग है. इन लोगों के सामने सबसे बड़ी दिक्कत अमेरिका में बने रहने के लिए विकल्प की खोज करना हैं. साथ ही नौकरी जाने के बाद विदेशी कामकाजी वीजा के तहत मिलने वाले कुछ महीनों की निर्धारित अवधि में नया रोजगार तलाशने के लिए बड़ा संघर्ष करना पड़ रहा है, जिससे अपनी वीजा स्थिति को बदला जा सकें.


एच-1बी वीजा पर गए भारतीय परेशान 


रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेजन जैसी बड़ी कंपनी में काम करने वाली सुनीता (नाम परिवर्तित) 3 महीने पहले ही अमेरिका पहुंची थी, लेकिन उन्हें अब जानकारी मिली है कि 20 मार्च 2023 तक उनके कार्यकाल का अंतिम दिन है. अब उन्हें नई नौकरी तलाशनी होगी, जिसके बाद ही वह अमेरिका में रुक सकेंगी नहीं तो उन्हें वापस भारत जाना होगा. मालूम हो कि नियम यह है कि एच-1बी वीजा धारकों को नौकरी जाने के 60 दिन के अंदर एच-1बी के लिए नौकरी खोजनी पड़ती है या फिर दर्जा खत्म हो जाने के 10 दिन के अंदर देश छोड़ना होगा.


आईटी पेशेवर ने कहा, स्थिति बहुत खराब 


वही दूसरी ओर एच-1बी वीजा पर अमेरिका पहुंचे एक अन्य आईटी पेशेवर को माइक्रोसॉफ्ट ने 18 जनवरी 2023 को बाहर कर दिया. उनका कहना है कि, स्थिति बहुत खराब है. जो लोग एच-1बी वीजा पर यहां आए हैं, उनके लिए तो स्थिति और भी विकट है क्योंकि उन्हें 60 दिन के अंदर नई नौकरी ढूंढ़नी है या फिर भारत लौटना होगा.


नई नौकरी पाने के लिए कर रहे जद्दोजहद


अमेरिका में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन जैसी बड़ी कंपनियों में छंटनी के बाद हज़ारों लोग बेरोजगार हो गए है. सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हजारों भारतीय पेशेवर अब इस देश में रहने के लिए अपने कामकाजी वीजा के तहत निर्धारित अवधि के अंदर नया रोजगार पाने के लिए जद्दोजहद में जुटे हैं. कैसे भी उन्हें नई नौकरी तलाशनी होगी..


इस खबर में इनपुट्स भाषा से लिए गए हैं..


यह भी पढ़ें


Budget 2023: घर खरीदारों को वित्त मंत्री दे सकती हैं बड़ी राहत, जानें बजट से क्या हैं उम्मीदें