Layoffs in 2023: ग्लोबल स्तर पर हो रही छंटनी के दौर में एक और कंपनी का नाम जुड़ चुका है. दिग्गज कंपनी 3M ने अब 2500 कर्मचारियों (Employees Layoffs) को निकालने का ऐलान कर दिया है. यह फैसला कंपनी के कम प्रोफिट और आने वाले दिनों में कमजोर मांग को देखते हुए लिया गया है. 3M मैन्युफैक्चर सेक्टर की एक बड़ी कंपनी (Manufacture Company Layoffs) है, जो इलेक्ट्रिक से लेकर हेल्थ सेक्टर तक के लिए छोटे और बड़े प्रोडक्ट बनाती है.
कोविड-19 महामारी के दौरान इस दिग्गज कंपनी ने लोगों के लिए मास्क भी बनाए थे. कंपनी के कई प्रोडक्ट की सप्लाई में पिछले साल गिरावट देखने को मिली थी. साथ ही रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध ने भी इसके बिजनेस को प्रभावित किया है. वित्त वर्ष 2023 के चौथे तिमाही में 3M का नेट प्रोफिट एक साल पहले 1.4 बिलियन डॉलर थी, लेकिन यह इस तिमाही में एक साल बाद 541 मिलियन डॉलर पर है. कंपनी का राजस्व 6.2% गिरकर 8.1 बिलियन डॉलर चुका है.
2023 में संकट और होगी गंभीर
कंपनी के सीईओ माइक रोमन ने कर्मचारियों की छंटनी की जानकारी देते हुए कहा कि 2023 में व्यापक आर्थिक समस्या आ सकती है. इस कारण मार्केट में बने रहने के लिए लगभग 2,500 ग्लोबल स्तर पर कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है. माइक रोमन ने कहा कि कंपनी के घाटे और प्रोफिट को मैनेज करने के लिए ये फैसला जरूरी था.
अपने बिजनेस को जारी रखेगी कंपनी
कंपनी ने अभी तक छंटनी के अन्य डिटेल के बारे में खुलासा नहीं किया है. कंपनी को इस साल लगभग एक प्रतिशत की बहुत कम अमेरिकी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, जबकि ग्लोबल स्तर पर 1.5 प्रतिशत से कम का लाभ होने की उम्मीद है. कंपनी ने कहा कि वह प्रोडक्ट्स को बनान जारी रखेगी. आपको बता दें कि इस साल बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी हो रही है. इस साल अभी तक माकइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) और गूगल (Google) जैसी कंपनियां लोगों को बड़ी संख्या में निकाल रही हैं.
यह भी पढ़ें