Startups Layoffs In 2023: वैश्विक मंदी और राजस्व में गिरावट का हवाला देते हुए साल 2022 से ही आईटी कंपनियां हजारों लोगों को नौकरी से निकाल रही हैं. अमेजन, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों ने साल 2023 के दौरान बड़ी संख्यां में छंटनी का ऐलान कर चुकी हैं. वहीं इंफोसिस, विप्रो जैसी इंडिया प्रमुख आईटी फर्म ने भी कुल वर्कफोर्स में कटौती की है.
छंटनी का दबाव बड़े आईटी कंपनियों के साथ ही स्टार्टअप्स पर भी रहा है. साल 2023 के दौरान कुछ स्टार्टअप कंपनियों ने तो अपने एक पूरी टीम ही बंद कर डाली. हाल के कुछ हफ्तों में ग्लोबल स्तर पर 10 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी की गई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक छंटनी की फ्रेस वजह ज्यादा हायरिंग, खर्च ज्यादा होना और फंडिंग चालेंज हैं. पिछले साल की तुलना में 2023 के शुरुआत में ज्यादा छंटनी हुई है.
देश में सबसे पहले इस कंपनी ने की छंटनी
साल 2023 के शुरुआत में भारत में सबसे पहले अमेजन इंडिया ने 1000 कर्मचारियों को निकालने का ऐलान किया था. इसके बाद कई कंपनियों ने कटौती की घोषणा की थी. एक रिपोर्ट के मुताबिक ग्लोबल स्तर पर भारत के साथ साल 2023 में अगले 6 माह के दौरान 20 हजार कर्मचारियों की छंटनी होने की उम्मीद है. वहीं कंपनियों के मुनाफा में भी कमी आने की संभावना है.
ट्विटर ने बंद किए कार्यालय
ब्लूमवर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर ने अपने तीन में से दो भारतीय कार्यालयों को बंद कर दिया और अपने कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए भी कहा है. इसने पिछले साल के अंत में भारत में अपने लगभग 200 से अधिक कर्मचारियों में से 90 फीसदी को निकाल दिया है.
गूगल ने भारत से इतने कर्मचारी निकाले
गूगल इंडिया ने 450 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है, जबकि ग्लोबल स्तर पर कुल वर्कफोर्स में से 6 फीसदी या 12,000 कर्मचारियोंं की छंटनी की है.
छंटनी के समय इन कंपनियों ने की भर्ती
छंटनी के दौर में कुछ कंपनियां ऐसी भी रही हैं, जिन्होंने लोगों को नौकरी भी दे रही हैं. इस लिस्ट में TCS, KPMG इंडिया, जोमैटो ने लोगों को नौकरी दी है.
इन स्टार्टअप कंपनियों ने की छंटनी
साल 2023 के शुरुआत में केवल आईटी कंपनियों ने ही नहीं, बल्कि स्टार्टअप कंपनियों ने भी छंटनी की है. स्विगी ने 6,000 कर्मचारियों में से 380 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है. ग्रॉसरी डिलिवरी प्लेटफॉर्म डंजो डेली ने अपने 3 फीसदी या 90 कर्मचारियों की छंटनी की है. साथ ही रिबेल फूड्स,ओला कैब, एडटेक यूनिकॉर्न ने छंटनी की है. बायजू ने करीब 1,500 कर्मचारी, UpGrad की कंपनी ने 70 कर्मचारी, अनएकेडमी की कंपनी ने 40 कर्मचारी, बाउंस, मोग्लिक्स और UpScalio जैसे स्टार्टअप कंपनियों ने कर्मचारियों की छंटनी की है.
ये भी पढ़ें