Layoffs: अर्जेंटीना में एक साथ हजारों लोगों की नौकरी पर खतरा, इतने लोग होने वाले हैं बेरोजगार!
Layoffs: अर्जेंटीना के राष्ट्रपति ने सरकारी सेक्टर में बड़े पैमाने पर छंटनी की ओर इशारा किया है. जानते हैं इस बारे में.
Layoffs in Argentina: लंबे वक्त से आर्थिक संकट से जूझ रहे अर्जेंटीना (Argentina) को लेकर एक और बुरी खबर आई है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली (Javier Milei) आने वाले कुछ महीनों में देशभर में 70,000 से अधिक सरकारी कर्मचारियों की छंटनी (Layoffs in Argentina) करने वाले हैं. अर्जेंटीना में कुल 35 लाख से अधिक कर्मचारी सरकारी विभागों में काम करते हैं. ऐसे में 70,000 कर्मचारियों की छंटनी उन कर्मियों का एक छोटा सा हिस्सा है. देश में बड़े पैमाने पर सरकारी कर्मचारियों की छंटनी की खबरों के बाद से ही श्रमिक संगठन इसका विरोध करने की तैयारी में है.
70,000 एंप्लाइज की नौकरी पर मंडराया खतरा
एक कार्यक्रम में इस बारे में जानकारी देते हुए अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली ने कहा कि पिछले कुछ समय में देश और दुनिया में बड़े पैमाने पर छंटनी की गई है. ऐसे में छंटनी के इस दौर में सरकार जल्द ही पब्लिक सेक्टर में काम करने वाले 70,000 कर्मचारियों के कॉन्ट्रैक्ट को खत्म करने वाली है. इसके बाद से ही सरकारी कर्मचारियों के बीच छंटनी की आशंका बढ़ गई है. छंटनी की खबरों के बीच वर्कर्स यूनियन ने विरोध भी शुरू कर दिया है. इसके खिलाफ एसोसिएशन ऑफ स्टेट वर्कर्स कई शहरों में विरोध प्रदर्शन कर रही है.
50,000 कर्मचारियों की हो चुकी है छंटनी
ये पहला मौका नहीं है जब अर्जेंटीना बड़े पैमाने पर छंटनी हो रही है. इससे पहले राष्ट्रपति ने अपने भाषण में कहा था कि हमने पब्लिक सेक्टर के 50,000 कर्मियों को नौकरी से निकाल दिया था. अब सरकार 70,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की प्लानिंग कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार 31 मार्च 2024 तक देशभर के 70,000 से अधिक पब्लिक सर्वेंट के कॉन्ट्रैक्ट को खत्म कर देगी.
ये भी पढ़ें-
Real Estate: धार्मिक नगरों पर टिकीं रियल एस्टेट की उम्मीदें, इन शहरों में डेवलपमेंट हुआ तेज