Walt Disney Layoffs: वॉल्ट डिजनी कंपनी ने सोमवार को 7000 कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी है. इस साल की शुरुआत में कंपनी ने इन कर्मचारियों के छंटनी की घोषणा की थी. राॅयटर्स ने बाॅब इगर के पत्र का हवाला देते हुए इसकी जानकारी दी थी. कंपनी लागत को नियंत्रित करने और अपने बिजनेस को सुव्यवस्थित करने के लिए कर्मचारियों को निकालने का फैसला लिया है.
वॉल्ट डिज्नी कई विभागों से अपने कर्मचारियों की छंटनी करेगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी डिजनी एंटरटेनमेंट, डिजनी पाक्र्स, एक्सप्रीएंस और प्रोडक्ट और काॅरपोरेट सेक्शन से लोग प्रभावित होंगे. वहीं ईएसपीएन भी कटौती में शामिल हो सकता है. हालांकि अभी तक इस लिस्ट में शामिल नहीं हुआ है.
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी संकट!
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भारी नुकसान देखा जा रहा है. कई कंपनियों ने कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी है. इन मीडिया कंपनियों को अरबो डाॅलर का नुकसान उठाना पड़ा है. इस कारण कंपनियों ने अपने खर्च में कटौती करना शुरू कर दिया है. कई कंपनियों ने तो कर्मचारियों की सैलरी में भी कटौती की है.
वॉल्ट डिज्नी से कब कब होगी छंटनी
वॉल्ट डिज्नी के सीईओ ने कहा कि कर्मचारियों के पहले समूह की छंटनी से पहले उन कर्मचारियों को जानकारी दी जाएगी. पहली छंटनी 4 दिन के दौरान होगी. वहीं दूसरी छंटनी अप्रैल में होगा. इसमें कई हजार कर्मचारियों को एक साथ निकाला जाएगा. उन्होंने अपने पत्र में कहा कि अंतिम दौर की छंटनी गर्मी की शुरुआत से पहले ही कर दी जाएगी.
एंटरटेनमेंट ग्रुप ने फरवरी में एलान किया था कि वह लागत में 5.5 अरब डाॅलर बचाने के लिए 7 हजार कर्मचारियों की छंटनी करेगा. इसके बाद से कई तरह की चर्चाएं चली थी कि डिजनी और कर्मचारियों की छंटनी कर सकता है. हालांकि अब सीईओ के लेटर से स्पष्ट हो चुका है कि कंपनी कब-कब छंटनी करने वाली है. बता दें कि अमेजन, मेटा और माइक्रोसाॅफ्ट जैसी कंपनियों ने कर्मचारियों की छंटनी दूसरे दौर में की है.
ये भी पढ़ें
ITR E-Verification: मिला है ई-वेरिफिकेशन नोटिस तो तत्काल कर लें ये काम, वर्ना हो जाएगी कार्रवाई