Layoffs in India: भारत में अब इस बड़ी कंपनी ने की छंटनी, निकाल दिए 300 कर्मचारी
Layoffs News: भारत में एक और कंपनी ने छंटनी की है. इस कंपनी ने 300 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. कर्मचारियों को 2 महीने का नोटिस मिला है.
Layoffs in India: ग्लोबल और भारत में छंटनी का दौर जारी है. आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनियों से लेकर स्टार्टअप्स ने हजारों की संख्या में कर्मचारियों की कटौती की है. अब इस लिस्ट में एक और कंपनी का नाम जुड़ चुका है. इस कंपनी ने भारत में अपने 300 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है.
ये छंटनी कंपनी की ओर से पिछले सप्ताह के दौरान ही की गई है. इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जर्मन टेक्नोलॉजी फर्म SAP Labs ने भारत के सेंटर्स से कर्मचारियों की छंटनी की है. कर्मचरियों को बेंगलुरु और गुरुग्राम के आॅफिस से निकाला गया है. ये छंटनी ग्लोबल स्तर पर सेंटर्स को बंद करने के कारण हुआ है.
इन कर्मचारियों के वेतन में कटौती
सैप लैब्स में काम करने वाले कुछ कर्मचारियों के वेतन में कटौती कई है. इसमें 10 से 15 साल का अनुभव रखने वाले कर्मचारी हैं, जिनकी छंटनी करने के बजाय वेतन पैकेज में कटौती की गई है. कंपनी ने छंटनी के बारे में कोई जवाब नहीं दिया है, लेकिन प्रवक्ता ने कंपनी के बारे में कहा कि पिछले दो साल से कंपनी एक अच्छी रणनीति के साथ काम कर रही है और मुनाफा और ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने पर काम कर रही है.
2025 तक क्षमता बढ़ाने की थी योजना
SAP ने पिछले महीने के अंत में ग्लोबल स्तर पर अपने मुख्य व्यवसाय पर फोकस करने के लिए छंटनी की घोषणा की थी, जिससे लगभग 3,000 कर्मचारियों को निकालने की बात कही थी. दिसंबर 2022 में समाप्त चौथी तिमाही के दौरान राजस्व 30 फीसदी बढ़ा था. वहीं कंपनी ने भारत में 2025 तक बड़ी संख्या में भर्ती करने का ऐलान किया था. कंपनी के पास अभी हैदराबाद, मुंबई, पुणे, गुरुग्राम और बेंगलुरु में 14,000 कर्मचारी हैं.
कर्मचारियों को दो महीने को मिला नोटिस
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कर्मचारियों को 2 महीने का नोटिस जारी किया गया है. 2 महीने के बाद इन कर्मचारियों को वेतन का भुगतान करके बाहर कर दिया जाएगा. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी के पास 19 हजार तक कर्मचारी हैं.
ये भी पढ़ें