Layoffs: साल 2023 टेक कर्मचारियों के लिए सबसे खराब साल बना, इतने लाख टेक एंप्लाइज ने गंवाई नौकरी
Layoffs 2023: इस साल सबसे ज्यादा मुश्किलों का सामना किसी सेक्टर के एंप्लाइज को करना पड़ा है तो वो हैं टेक्नोलॉजी सेक्टर जिसके एंप्लाइज दुनियाभर में छंटनी की खबरों का समना कर रहे हैं.
![Layoffs: साल 2023 टेक कर्मचारियों के लिए सबसे खराब साल बना, इतने लाख टेक एंप्लाइज ने गंवाई नौकरी Layoffs in Tech Companies exceeds 2 lakh number this year so far worst in history Layoffs: साल 2023 टेक कर्मचारियों के लिए सबसे खराब साल बना, इतने लाख टेक एंप्लाइज ने गंवाई नौकरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/05/1cf9fdffc1e29bb9fd15009150ea2b2e1683272783368314_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Layoffs 2023: साल 2023 टेक कर्मचारियों के लिए सबसे खराब साल बन गया है. अब तक बिग टेक फर्मों से स्टार्टअप्स तक लगभग 2 लाख तकनीकी कर्मचारियों को वैश्विक स्तर पर बर्खास्त कर दिया गया है. मेटा, बीटी, वोडाफोन जैसी कंपनियों और कई अन्य ने आने वाले महीनों में और अधिक कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की है.
छंटनी ट्रैकिंग साइट लेऑफ डॉट एफवाई के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल अब तक 695 टेक कंपनियों ने करीब 1.98 लाख कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है. इसकी तुलना में, 2022 में 1,046 टेक कंपनियों ने 1.61 लाख से अधिक कर्मचारियों की छंटनी की थी.
अमेजन, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों में छंटनी
इस साल अकेले जनवरी में, वैश्विक स्तर पर करीब 1 लाख तकनीकी कर्मचारियों ने नौकरी खो दी. छंटनी करने वालों में अमेजन, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियां शामिल हैं. 2022 से इस साल मई तक लगभग 3.6 लाख तकनीकी कर्मचारी नौकरी खो चुके हैं. कंपनियों ने इसके लिए ओवर-हायरिंग, अनिश्चित वैश्विक मैक्रोइकॉनॉमिक स्थितियां आदि को कारण बताया है.
Meta में छंटनी के आंकड़े
मेटा (पूर्व में फेसबुक) कथित तौर पर अगले सप्ताह नौकरी में कटौती के अपने तीसरे दौर में अधिक कर्मचारियों की छंटनी शुरू करने जा रहा है. उम्मीद है कि कंपनी इस दौर में लगभग 6,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी.
Amazon India में छंटनी
अमेजन इंडिया इस महीने विभिन्न विभागों से लगभग 400-500 कर्मचारियों को निकाल चुकी है. फिनटेक यूनिकॉर्न जेप्ज 420 कर्मचारियों, या अपने कार्यबल के 26 प्रतिशत की छंटनी कर रहा है. ब्रिटेन की दूरसंचार दिग्गज बीटी ग्रुप ने दशक के अंत तक 55,000 नौकरियों की कटौती करने की योजना की घोषणा की है.
Vodafone में छंटनी
वैश्विक दूरसंचार वाहक वोडाफोन ने कहा कि मुख्यालय और स्थानीय बाजारों दोनों को सरल बनाने के उद्देश्य से अगले तीन वर्षों में 11,000 नौकरियों को कम करने की योजना है. इस बीच माइक्रोसॉफ्ट ने इस साल अपने कर्मचारियों के वेतन में किसी भी बढोतरी से इनकार किया है.
ये भी पढ़ें
Confirm Ticket Booking: रेलवे का ये कोटा आपको दिलाएगा 100 फीसदी तक कंफर्म टिकट, जानें कैसे उठाएं लाभ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)