Citigroup Layoffs: सिटीग्रुप करने जा रहा बड़ी छंटनी, बैंकिंग से लेकर कई यूनिट के कर्मचारियों की जाएगी नौकरी
Citigroup Layoffs: अमेरिकी फर्म सिटीग्रुप कर्मचारियों की छंटनी करने जा रहा है. अभी हाल ही में भारत में इसका बैकिंग रिटेल कारोबार एक्सिस बैंक के साथ मर्ज हुआ है.
Citigroup Layoffs News: कुछ दिन पहले ही भारत में अपने रिटेल बैंकिंग कारोबार को एक्सिस बैंक को बेचने वाला फर्म सिटी ग्रुप अब बड़े स्तर पर छंटनी की तैयारी कर रहा है. सिटीग्रुप भारत समेत ग्लोबल स्तर पर सभी कंपनियों से सैकड़ों कर्मचारियों को निकालने की प्लानिंग की है. इससे इससे इनवेस्टमेंट बैंकिंग डिविजन से लेकर कई सेक्टर प्रभावित होंगे.
सिटीग्रुप अपने 240,000 कर्मचारियों में से करीब एक फीसदी कर्मचारियों की छंटनी करेगा. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है कि फर्म के ऑपरेशनल और टेक्नोलॉजी ऑर्गनाइजेशन के कर्मचारी भी प्रभावित होंगे. रिपोर्ट बताती है कि कर्मचारियों की छंटनी कंपनी के नॉर्मल बिजनेस प्लान का एक पार्ट है.
कई दिक्कतों का सामना कर रही यूएस की कंपनी
हालांकि कंपनी की ओर से नौकरियों में कटौती को लेकर व्यापक कारण नहीं बताया गया है, लेकिन कंपनी कई परेशानियों से जूझ रही है. कंपनी के प्रवक्ता ने भी इसे लेकर जानकारी देने से इनकार कर दिया है. सिटीग्रुप की छंटनी का ये फैसला कंपटीटर जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी के सैकड़ों कर्मचारियों के छंटनी के बाद आया है.
कंपनी के राजस्व में 53 फीसदी की गिरावट
वहीं इससे पहले Goldman Sachs Group Inc. ने जनवरी में नौकरी में कटौती के अपने सबसे बड़े दौर की शुरुआत की थी. कंपनी ने हजारों पदों को खत्म करने का ऐलान किया था. सिटीग्रुप ने टेक्नोलॉजी यूनिट में अरबो डॉलर का खर्च किया है. वहीं दूसरी ओर निवेश बैंकिंग में कंपनी मंदी से जूझ रही है. पिछले साल के कारोबार से कंपनी के राजस्व में 53 फीसदी की गिरावट आई है और अभी और गिरावट का अनुमान है.
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेन फ्रेजर ने जनवरी के दौरान एक बयान में कहा था कि हम अपने सहमति आदेशों को पूरा करने और अपने बैंक को आधुनिक बनाने के लिए निवेश करना जारी रखेंगे.
ये भी पढ़ें
Layoffs: अल्फाबेट की सेल्फ ड्राइविंग टेक्नोलॉजी यूनिट ने की छंटनी, इतने कर्मचारियों की गई नौकरी