Layoffs: अब इस दिग्गज कंपनी के कर्मचारियों की अटकी सांसें! नौकरी में बड़ी कटौती की चल रही तैयारी
Layoffs in 2023: छंटनी के दौर में एक और कंपनी कर्मचारियों को निकालने की तैयारी में है. बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी हो सकती है. जनवरी के दौरान इस कंपनी ने 8 हजार कर्मचारियों की छंटनी की थी.
Layoffs in 2023: छंटनी के दौर में एक और कंपनी से कर्मचारियों को निकालने की पूरी तैयारी हो रही है. कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ने कहा कि दूसरे राउंड के दौरान कुछ और लोगों की नौकरी जा सकती है, क्योंकि कंपनी कटौती पर विचार कर रही है. चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ने कहा कि कंपनी अभी लाभ के लिए रणनीति पर काम कर रही है.
अब इस कंपनी के कर्मचारियों का नंबर?
सेल्सफोर्स के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ब्रायन मिलहैम ने इसकी जानकारी दी है. मिल्हम ने शुक्रवार को एक इंटरव्यू में कहा कि अगर लगता है कि कंपनी को अपने बिजनेस को और बढ़ाना है तो आगे और कर्मचारियों की हायरिंग भी हो सकती है. हालांकि अभी कटौती को लेकर विचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सेल्सफोर्स की सहायता करने वाली बैन एंड कंपनी की ओर से अंतिम सिफारिश नहीं मिली है.
जनवरी में सेल्सफोर्स ने निकाले थे इतने कर्मचारी
बड़े स्तर पर भर्ती करने और अपने बिजनेस में काफी ग्रोथ करने के बाद सॉफ्टवेयर कंपनी लाभ कमाने पर फोकस कर रही है. जनवरी के दौरान कंपनी ने ऐलान किया था कि अपने 10 फीसदी या 8 हजार कर्मचारियों की नौकरी समाप्त कर देगा और कुछ अमेरिका के कार्यालय को बंद कर दिया जाएगा. ये अबतक की सबसे बड़ी कटौती कंपनी की ओर से की गई थी.
छंटनी पर जोर दे रहे इंवेस्टर्स
कंपनी में हिस्सेदारी रखने वाले एक्टिविस्ट और इंवेस्टर्स का एक ग्रुप नौकरियों में कटौती करने के लिए फोर्स कर रहा है, ताकि प्राॅफिट और मार्जिन बढ़ सके. हालांकि सेल्सफोर्स इस लिस्ट में अकेला नहीं है, जो दूसरे दौर की छंटनी करने पर विचार कर रहा है. इससे पहले मेटा और अमेजन जैसे दिग्गज कंपनियों ने कर्मचरियों की छंटनी की है.
कई दिग्गज कंपनियों ने की है दूसरे राउंड की छंटनी
ट्विटर, अमेजन, मेटा और विप्रो जैसे कई दिग्गज कंपनियों ने कर्मचारियों को नए राउंड के दौरान लोगों को निकाला है. माइक्रोसाॅफ्ट भी इस लिस्ट में शामिल है, जो तीन दौर की छंटनी कर चुका है.
ये भी पढ़ें