LED Bulb Business: भारत सरकार की तरफ से बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. देश में स्टार्टअप कंपनियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार योजनाएं लाती रहती है. किसी बिजनेस की शुरुआत करने से पहले यह समझना जरूरी होता है कि मार्केट में उस सामान की कितनी मांग है. इसके साथ ही कई ऐसे बिजनेस भी हैं, जो शहरों और ग्रामीण इलाकों के लिए अलग-अलग हैं. आज एक ऐसे बिजनेस की जानकारी देने जा रहे हैं, जिसकी डिमांड गांव और शहर दोनों जगह है. 


सरकार की तरफ से दी जाती है ट्रेनिंग


दरअसल यह बिजनेस एलईडी (LED) बल्ब बनाने की है. अब ग्रामीण क्षेत्रों में यह बिजनेस शुरू हो चुका है. इसके लिए भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज के तहत बल्ब बनाने की ट्रेनिंग भी दी जाती है. इसके अलावा एलईडी बल्ब बनाने वाली कंपनियां भी ट्रेनिंग देती है. चूंकि एलईडी बल्ब के कारण लोगों के बिजली बिल कम आते हैं, इस वजह से इस बल्ब की डिमांड बढ़ी है. इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए ज्यादा निवेश करने की भी जरूरत नहीं होती है. 


एलईडी बल्ब बनाने के लिए एलईडी बोर्ड और चिप, मेटालिक बल्ब होल्डर्स, हीट सिंक्स, फिल्टर सर्किट के साथ, रेक्टिफायर, प्लास्टिक बॉडी और रिफ्लेक्टर ग्लास, कनेक्टिंग वायर और सोल्डरिंग फ्लक्स, पैकेजिंग सामग्री, एलईडी मैन्युफैक्चरिंग इक्विपमेंट की आवश्यकता पड़ती है. इसके अलावे टांका लगाने वाली मशीनें, एलसीआर मीटर, सील बंद करने वाली मशीन, ड्रिलिंग मशीन, डिजिटल मल्टीमीटर, पैकेजिंग मशीनें, कंटिन्यूटी टेस्टर, ओसिलोस्कोप और लक्स मीटर की भी जरूरत पड़ती है.


मात्र 50000 में शुरू कर सकते हैं बिजनेस


छोटे स्तर पर इस बिजनेस को सिर्फ 50 हजार रुपये की लागत से शुरू किया जा सकता है. इस बिजनेस की सबसे अच्छी बात यह है इसके लिए जरूरी नहीं कि दुकान हो या कहीं मकान रेंट लेकर बल्ब बनाया जाए. इसे आप अपने घर पर भी आराम से तैयार कर सकते हैं. इसकी ट्रेनिंग के दौरान LED की बेसिक जानकारी के साथ-साथ सरकारी सब्सिडी स्कीम की भी जानकारी दी जाती है. एक एलईडी बल्ब बनाने में करीब 50 रुपये की लागत आती है, वहीं बाजार में इसकी कीमत 100 रुपये आराम से मिल जाती है. यानी कि एक एलईडी बल्ब पर दोगुना मुनाफा कमाया जा सकता है.


ये भी पढ़ें:


India’s First Deluxe train: 93 साल की हुई देश की पहली डीलक्स ट्रेन, रेलवे अधिकारियों ने केक काटकर किया बर्थडे सेलिब्रेट