Lending Rates: एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा समेत कई बैंकों ने ग्राहकों को दिया झटका, बढ़ाए लोन की ब्याज दरें
Loan Rate Hike: फरवरी, 2023 में आरबीआई के रेपो रेट में इजाफे के बाद कई बैंकों ने अपनी लोन की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. आइए जानते हैं किन बैंकों ने अपने RLLR और MCLR को बढ़ाया है.
Lending Rates Hike: साल 2022 से ही महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ रखी है. ऐसे में इसे काबू करने के लिए लगातार केंद्रीय रिजर्व बैंक अपनी रेपो रेट में इजाफा कर रहा है. इसका असर बैंक की लोन की ब्याज दरों पर भी पड़ रहा हैं. आखिरी बार 8 फरवरी, 2023 को आरबीआई ने अपने रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा किया है. इस बढ़त के बाद कई बैंकों ने अपनी लोन की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. इससे लोग लेने ग्राहकों पर ईएमआई का बोझ बढ़ा है. बहुत से बैंकों ने जहां अपना मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट बढ़ाया है, तो वहीं कुछ बैंकों ने अपने रेपो रेट बेस्ड लेंडिंग रेट (RBLR) में इजाफा किया है.आइए जानते हैं कि किन बैंकों ने हाल ही में अपने लोन की ब्याज दरों में इजाफा किया है-
इन बैंकों ने बढ़ाया लोन पर ब्याज दर-
1. भारतीय स्टेट बैंक
देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर के बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) यानी एसबीआई अपने एमएलसीआर पर 10 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. यह बढ़ोतरी अलग-अलग अवधि के लोन पर किया गया है. इस बढ़त क बाद ग्राहकों उसी अवधि के होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन आदि के लिए ज्यादा ईएमआई देना पड़ेगा. यह दरें 15 फरवरी 2023 से लागू हो चुकी है. बैंक 1 दिन से लोकर 3 साल तक के लोन पर 8.85 फीसदी से लेकर 8.70 फीसदी MCLR ऑफर कर रहा है.
2. बैंक ऑफ बड़ौदा
देश के बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने MCLR यानी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट में 5 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है. यह नई दरें 12 फरवरी , 2022 से लागू हो चुकी है. बैंक ओवकनाइट से लेकर 1 साल तक 7.90 फीसदी से लेकर 8.55 फीसतदी तक MCLR ऑफर कर रहा है.
3. एक्सिस बैंक
एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने भी 19 फरवरी को अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लैंडिंग रेट में बढ़ोतरी की है. यह बढ़त 10 बेसिस प्वाइंट की गई है. अब बैंक ओवरनाइट से लेकर 3 साल तक 8.70 फीसदी से लेकर 9.05 फीसदी तक MCLR ग्राहकों को ऑफर कर रहा है. ऐसे में इस कारण ग्राहकों की मंथली ईएमआई बढ़ गई है.
4. कोटक महिंद्रा बैंक
कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने भी अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स में 5 बेसिल प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है.यह नई दरें 16 फरवरी, 2023 से लागू हो चुकी है. इस बढ़त के बाद बैंक ओवरनाइट से लेकर 3 साल के बीच 8.20 फीसदी से लेकर 9.20 फीसदी तक एमसीएलआर ऑफर कर रहा है.
5. आरबीएल बैंक
आरबीएल बैंक (RBL Bank) ने भी अपने एमसीएलआर की ब्याज दरों में 20 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. यह दरें 22 फरवरी, 2022 से लागू हो चुकी हैं. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक ओवरलाइट से लेकर 1साल तक के लोन पर बेंचमार्क एमसीएलआर 8.95 फीसदी से लेकर 10.15 फीसदी हो गया है.
6. पंजाब नेशनल बैंक
देश के दूसरे सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर के बैंक यानी पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने अपने रेपो रेट लिंक्ड लेंडिंग रेट पर 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. इस बढ़त के बाद बैंक अब RLLR 8.75 फीसदी के बजाय 9.00 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. नई दरें 9 फरवरी, 2023 से लागू हो चुकी हैं.
ये भी पढ़ें-