Lenskart IPO: चश्मा बनाने वाली आईवियर स्टार्टअप लेंसकार्ट (Lenskart) अब शेयर मार्केट में एंट्री करने की तैयारी में है. इसके लिए बैंकरों से बातचीत चल रही है. कंपनी का मकसद IPO के जरिए 75 करोड़ डॉलर से 1 अरब डॉलर तक जुटाने का है. इंडस्ट्री के सूत्रों की दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी 7-8 अरब डॉलर के वैल्यूएशन की उम्मीद कर रही है और फाइनेंशियल ईयर 2026 के आखिर तक इसकी लिस्टिंग होने की संभावना है.


कंपनी के इस फैसले से परिचित एक व्यक्ति ने कहा, आईपीओ को अगले महीने लॉन्च किया जाएगा. पिछले साल एक अमेरिकी ब्रोकरेज कंपनी ने लेंसकार्ट का वैल्यूएशन बढ़ाकर 5.6 बिलियन कर दिया था.  कंपनी के वैल्यूएशन के आधार पर यह 30 सितंबर तक लेंसकार्ट की उम्मीद की जा रही वैल्यूशन में 12 परसेंट की बढ़त को दर्शाता है. 


2024 में कंपनी को हुआ 10 करोड़ का घाटा


Entrackr की रिपोर्ट के अनुसार, फाइनेंशियल ईयर 2023 में लेंसकार्ट का रेवेन्यू 3,788 करोड़ से 2024 में 43 परसेंट बढ़कर 5,427.7 करोड़ हो गया. लेंसकार्ट चश्मे का फ्रेम, लेंस, गॉगल्स और आई चेकअप जैसी सर्विस के जरिए अपना मुनाफा कमाती है. Entrackr के मुताबिक, कॉस्ट इफेक्टिव मैनेजमेंट के चलते फाइनेंशियल ईयर 2023 में लेंसकार्ट ने 63 करोड़ के हुए घाटे को 2024 में 84 परसेंट कम कर 10 करोड़ कर दिया. 


नई पीढ़ी की कई बड़ी कंपनियों को देगी टक्कर


कंपनी ने पिछले साल जून में फिडेलिटी मैनेजमेंट एंड रिसर्च कंपनी और टेमासेक से 200 मिलियन डॉलर जुटाए. अगर कंपनी लिस्ट हो जाती है, तो यह नई पीढ़ी की कई बड़ी कंपनियों में शामिल हो जाएगी, जो शेयर बाजार में लिस्टेड हैं जैसे कि Swiggy, Zomato और Paytm.बता दें कि एशिया में लेंसकार्ट के 2500 स्टोर्स में से 2,000 अकेले भारत में है. 


मेगा फैक्ट्री बनाने का कंपनी का प्लान


पिछले साल अप्रैल में कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ पीयूष बंसल ने LinkedIn पर पोस्ट किया था कि मेगा फैक्ट्री बनाने के लिए कंपनी को 25 एकड़ की जमीन की तलाश है, जो बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 60 किलोमीटर के दायरे में हो. लेंसकार्ट का प्लान तेलंगाना में भी 1,500 करोड़ के इंवेस्टमेंट से सबसे बड़ी आईवियर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बनाने की है.   


ये भी पढ़ें: 


AI की वजह से चली जाएंगी ये सभी नौकरियां, रिपोर्ट में हुआ डरा देने वाला खुलासा


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)