LG Electronics IPO: हुंडई मोटर के बाद कोरियाई कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स कर रही लिस्टिंग की तैयारी! लॉन्च करेगी आईपीओ
LG Electronics IPO News: एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स भारत में 5000 करोड़ रुपये के निवेश के जरिए तीसरा प्लांट लगाने की तैयारी में है और आईपीओ में जुटाये जाने रकम का इसके लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
LG Electronics IPO: हुंडई मोटर इंडिया के भारतीय स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के बाद दक्षिण कोरिया की दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स (LG Electronics) भी अब भारतीय बाजार में लिस्टिंग की तैयारी कर रही है. इसी कड़ी में कंपनी ने अपने लोकल वेबसाइट पर इंवेस्टर्स रीलेशन सेक्शन डाला है. इससे पहले अगस्त 2024 में ही ये खबर आई थी कि एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स भारत में अपना आईपीओ (Initial Public Offering) लॉन्च कर सकती है.
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के सीईओ विलियम चो (William Cho) ने अगस्त महीने में कहा था कि, भारतीय शेयर बाजार में एलजी के अपनी सब्सिडियरी कंपनी को लिस्ट कराना एक प्रमुख विकल्पों में शामिल है जिससे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस में नई तेजी लाई जा सके. ये पहला मौका है जब एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने भारतीय शेयर बाजार में लिस्टिंग को लेकर संकेत दिए थे हालांकि इसके कयास लंबे समय से लगाये जा रहे थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने भारत में आईपीओ लाने के मर्चेंट बैंकर की भी नियुक्ति की है जिसमें बैंक ऑफ अमेरिका (Bank of America), सिटीग्रुप (Citigroup), जेपी मॉर्गन (JPMorgan Chase) और मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) शामिल है. हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ में भी इन्हें ही मर्चेंट बैंकर के तौर पर नियुक्त किया गया था. एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स भारत में करीब 1.5 अरब डॉलर का आईपीओ लॉन्च कर सकती है और आईपीओ के जरिए कंपनी 13 बिलियन डॉलर वैल्यूएशन हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रही है. कंपनी ने आधिकारिक तौर पर आईपीओ लाने की अभी पुष्टि नहीं की है.
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के सीईओ ने साल 2021 में एलजी ग्रुप के साथ तीन दशकों तक काम करने के बाद सीईओ का पदभार संभाला है और 2030 तक कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस के लिए 75 बिलियन डॉलर सालाना रेवेन्यू का लक्ष्य तय किया है. 2023 में कंपनी का रेवेन्यू 65 बिलियन डॉलर रहा था. विलियम चो ने भारत में संभावित आईपीओ लॉन्चिंग से जुड़े सवाल पर कहा, ये कई विकल्पों में से एक है जिसपर हम विचार कर सकते हैं. उन्होंने कहा, इंवेस्टर्स के बीच इसे लेकर बहुत उत्सुकता है लेकिन इसे लेकर अभी कुछ भी तय नहीं किया गया है.
ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स भारत में 5000 करोड़ रुपये के निवेश के जरिए तीसरा प्लांट लगाने की तैयारी में है. इस बात की संभावना है कि आईपीओ में जो रकम जुटाया जाएगा उसका इस्तेमाल प्लांट लगाने पर खर्च किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें