LG Electronics IPO: दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स (LG Electronics) भारत में अपना आईपीओ (Initial Public Offering) लॉन्च कर सकती है. कंपनी इस पर गंभीरतापूर्वक विचार कर रही है. एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने 2030 तक भारत में अपने कारोबार के लिए 75 बिलियन डॉलर रेवेन्यू का लक्ष्य रखा है उसे हासिल करने के लिए कंपनी भारतीय स्टॉक एक्सचेंज ( Indian Stock Market) पर कंपनी को लिस्ट कराने पर विचार कर रही है. 


ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के सीईओ विलियम चो (William Cho) ने कहा, भारतीय शेयर बाजार में कंपनी लिस्टिंग एक प्रमुख विकल्पों में एक है जिससे दशकों पुराने कंज्यूमर इलेक्टॉनिक्स बिजनेस में नई जान फूंका जा सके. ये पहला मौका है जब एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने भारतीय शेयर बाजार में लिस्टिंग को लेकर कुछ कहा है हालांकि इसके लंबे समय से कयास लगाये जा रहे हैं. 


विलियम चो ने साल 2021 में एलजी ग्रुप के साथ तीन दशकों तक काम करने के बाद सीईओ का पदभार संभाला है. उन्होंने साल 2030 तक कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस के लिए 75 बिलियन डॉलर सालाना रेवेन्यू का लक्ष्य तय किया है. जबकि साल 2023 में कंपनी का रेवेन्यू 65 बिलियन डॉलर रहा था. विलियम चो ब्लूमबर्ग टेलीविजन से भारत में कंपनी के संभावित आईपीओ लॉन्चिंग से जुड़े सवाल पर कहा, ये कई विकल्पों में से एक है जिसपर हम विचार कर सकते हैं. उन्होंने कहा, ग्लोबल इंवेस्टर्स (Global Investors) के बीच इसे लेकर बहुत ज्यादा उत्सुकता है. लेकिन फिलहाल कुछ भी तय नहीं है. 


एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स पहले दक्षिण कोरियाई कंपनी नहीं है जिसके आईपीओ को लेकर चर्चा हो रही है. कोरियाई दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई मोटर भी भारत में अपना आईपीओ लॉन्च करने जा रही है जिसके लिए कंपनी ने शेयर बाजार के रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास अपने ड्राफ्ट पेपर्स फाइल कर दिया है. कंपनी आईपीओ में 17.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है. हुंडई मोटर्स आईपीओ के जरिए कुल 3 अरब डॉलर यानी करीब 25,000 करोड़ रुपये जुटा सकती है. यानि भारतीय शेयर बाजार का ये सबसे बड़ा आईपीओ साबित होने वाला है. सेबी से मंजूरी के बाद इस साल दिवाली तक हुंडई मोटर के आईपीओ के आने की संभावना है. 


ये भी पढ़ें 


Premier Energies IPO: आज खुल गया प्रीमियर एनर्जीज का 2,830 करोड़ रुपये का आईपीओ, GMP दे रहा जबरदस्त कमाई के संकेत