(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
LIC आम आदमी बीमा योजना के फायदे हैं भरपूर, जानिए 100 रुपये प्रीमियम वाली ये पॉलिसी किनके लिए है
LIC की आम आदमी बीमा योजना असंगठित क्षेत्र के वर्कर्स के लिए है और ऐसे लोग जिनके पास कोई जमीन नहीं है वो इस योजना में निवेश कर सकते हैं.
नई दिल्लीः एलआईसी देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा निगम कंपनी है और इसके पास ऐसे बहुत से उत्पाद हैं जो लोगों के लिए बेहद उपयोगी हैं और उनको सोशल सिक्योरिटी मुहैया कराते हैं. ऐसी ही एक स्कीम है आम आदमी बीमा योजना ( AABY) जो खासतौर पर असंगठित क्षेत्र यानी अनऑर्गेनाइज्ड सेक्टर में काम करने वाले लोगों के लिए है.
क्या है आम आदमी बीमा योजना आम आदमी बीमा योजना को वित्त मंत्रालय ने लागू किया है और इसे एलआईसी द्वारा संचालित किया जाता है.
कौन ले सकते हैं एलआईसी की आम आदमी बीमा योजना
- जो लोग इस बीमा स्कीम के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनकी आयु 18 से 59 साल के बीच होनी चाहिए यानी 60 साल से पहले तक कोई शख्स इस योजना के तहत पॉलिसी खरीद सकता है. आवेदक परिवार का कमाऊ सदस्य होना चाहिए.
- गरीबी रेखा से नीचे या गरीबी रेखा से ऊपर रहने वाले वो सदस्य जो शहर में रहते तो हैं लेकिन उन्हें अर्बन एरिया का आईडी कार्ड नहीं दिया गया है वो इस पॉलिसी को ले सकते हैं.
- पॉलिसी लेने के लिए एक और शर्त भी है कि उक्त आवेदक के पास कोई जमीन नहीं होनी चाहिए.
किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत राशन कार्ड, बर्थ सर्टिफिकेट, स्कूल सर्टिफिकेट, वोटर आईडी, सरकारी विभाग से मिला आईडी कार्ड या आधार कार्ड के जरिए इस पॉलिसी को लिया जा सकता है.
क्या हैं AABY के फायदे अगर पॉलिसीधारक की प्राकृतिक मृत्यु होती है तो इस योजना को लेने वालों ने जिनको नॉमिनेट किया है उनके इंश्योरेंस की 30 हजार रुपये की राशि मिल सकती है. एक्सीडेंट होने या शारीरिक विकलांगता के कारण पॉलिसीहोल्डर की मौत होने की सूरत में पॉलिसी के नॉमिनी को 75 हजार रुपये की रकम मिल सकती है.
क्या है AABY के लिए प्रीमियम रकम अगर इंश्योरेंस 30,000 रुपये तक का है तो इसके लिए 200 रुपये हर साल का प्रीमियम लगाया जाता है. हालांकि एत तरह से ये 100 रुपये ही बैठता है क्योंकि इसमें सिक्योरिटी फंड से 50 फीसदी राज्य सरकार या संघ क्षेत्र द्वारा दिया जाता है.
ये भी पढ़ें
बाजार में गिरावट के साथ निवेशकों को भारी चपत लगी, 3.65 लाख करोड़ रुपये का हुआ नुकसान
SWIGGY करेगी 1100 कर्मचारियों की छंटनी, कारोबार पर बुरे असर के चलते लिया फैसला