LIC Aadhaar Shila Policy: आजकल मार्केट में बदलते वक्त के साथ ही कई तरह के निवेश के ऑप्शन मौजूद हैं, लेकिन आज भी देश की बड़ी आबादी एलआईसी (LIC) में अपने पैसे निवेश करना पसंद करती है. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) में निवेशकों को सरकार द्वारा सुरक्षित रिटर्न की गारंटी मिलती है. इसके साथ ही यह देश के हर वर्ग की जरूरतों के हिसाब से पॉलिसी लॉन्च करता रहता है. एलआईसी महिलाओं के लिए कई स्कीम चलाता है.


उनमें से सबसे खास स्कीम है एलआईसी की आधारशिला पॉलिसी (LIC Aadhaar Shila Policy). इस योजना को खासतौर पर महिलाओं को लिए डिजाइन किया गया है. इस स्कीम के तहत निवेश करके आप छोटी बचत में शानदार रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. अगर आप भी अपने भविष्य को सुरक्षित करना चाहती हैं तो इस प्लान में निवेश कर सकती हैं. आइए हम आपको एलआईसी आधारशिला पॉलिसी के डिटेल्स (LIC Aadhaar Shila Policy Details) के बारे में जानकारी दे रहे हैं-


क्या है LIC आधार शिला पॉलिसी?


अगर आप एलआईसी का आधार शिला प्लान (Aadhaar Shila Plan Details) खरीदना चाहती हैं तो आपके पास आवश्यक रूप से आधार कार्ड होना चाहिए. आधारशिला पॉलिसी एक नॉन-लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल सेविंग लाइफ इंश्योरेंस प्लान है. यह एक लॉन्ग टर्म सेविंग प्लान है जिसमें 8 वर्ष की बच्ची से लेकर 55 साल तक की महिलाएं निवेश कर सकती हैं. इस स्कीम में 10 साल से लेकर 20 साल की अवधि तक निवेश किया जा सकता है. इस स्कीम में महिलाओं को 75,000 रुपये एक नॉन-लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल सेविंग लाइफ इंश्योरेंस प्लान से लेकर 3 लाख तक का सम एश्योर्ड मिलता है. इसके साथ ही इस स्कीम की मैच्योरिटी की अधिकतम उम्र 70 साल है.


मैच्योरिटी पर मिलेगा कितना रिटर्न?


आपको बता दें कि अगर आप हर दिन केवल 58 रुपये का छोटा निवेश एलआईसी की आधार शिला पॉलिसी में करते हैं तो आपना सालाना प्रीमियम 21,918 रुपये का होगा. ऐसे में 20 साल की उम्र में 20 साल का टेन्योर चुनने के बाद आपको मैच्योरिटी पर 7.94 लाख रुपये मिलेंगे. इसमें 4.29 लाख रुपये सम एश्योर्ड के रूप में मिलेगा.


स्कीम पर मिलता है यह लाभ



  • एलआईसी की आधारशिला पॉलिसी में निवेश करने पर आपको लोन की सुविधा भी मिलती है. अगर पॉलिसी खरीदें 3 साल से ज्यादा का वक्त हो गया है तो आपको लोन की सुविधा मिल सकती है.

  • इसके साथ ही पॉलिसी पर डेथ बेनिफिट का लाभ मिल सकता है. अगर पॉलिसी खरीदने के बाद मैच्योरिटी से किसी बीमाधारक की मृत्यु हो जाती है तो ऐसे में नॉमिनी को सम एश्योर्ड का 7 गुना तक का रिटर्न मिल सकता है.

  • इस स्कीम में दिए गए प्रीमियम पर आप टैक्स छूट भी क्लेम कर सकते हैं.

  • अगर पॉलिसी लेने के बाद आपको यह पसंद नहीं आती है तो आप इसे 15 दिन के भीतर कैंसिल भी कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


Gold Price Weekly: इस वीक सोने और चांदी दोनों के दाम में दर्ज की गई बढ़त, जानें पूरे हफ्ते के सर्राफा मार्केट का हाल