एलआईसी यानी भारतीय जीवन बीमा निगम देश की सबसे बड़ी और पुरानी जीवन बीमा निगम पॉलिसी है. एलआईसी देश के हर वर्ग के लिए अलग-अलग तरह की जीवन बीमा पॉलिसी लेकर आती रहती है. महिलाओं के लिए एक खास जीवन बीमा पॉलिसी एलआईसी लेकर आई है. इस पॉलिसी का नाम है एलआईसी आधारशिला प्लान. इस पॉलिसी को इस तरह से बनाया गया है जिससे महिलाओं को आर्थिक सुरक्षा का लाभ मिल सकें. यह पॉलिसी महिलाओं को बचत देने में भी मदद करती है.


इस पॉलिसी को खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जिनके पास आधार कार्ड है. यानी इस पॉलिसी का लाभ केवल आधार कार्ड होने पर ही उठाया जा सकता है. यह लाइफ कवर के साथ-साथ डेथ बेनिफिट का लाभ भी देती है. अगर की पॉलिसीधारक की मृत्यु पॉलिसी मैच्योर होने से पहले हो जाती है तो ऐसी स्थिति में पॉलिसी को सारे पैसे पॉलिसी धारक की नॉमिनी को मिल जाएंगे. अगर आप भी इस पॉलिसी का लाभ उठाना चाहते हैं तो चलिए जानते हैं इसकी सही जानकारी के बारे में-


एलआईसी आधारशिला स्कीम की जरूरी बातें-
-एलआईसी का यह प्लान एक एंडोवमेंट प्लान है जो महिला को सुरक्षित भविष्य के साथ-साथ आपको आर्थिक सुरक्षा देने में मदद करता है.
-इस स्कीम में आप प्रीमियम का भुगतान हर महीने, तीन महीने, 6 महीने और सालाना के आधार पर किया जा सकता है.
-इस स्कीम में 8 साल से लेकर 55 साल तक की महिला निवेश कर सकती है.
-इस स्कीम में निवेश करने के बाद महिला को मौच्योरिटी पर एकमुश्त राशि का मिलेगा फायदा. 
-इस स्कीम में निवेश कर महिला कम से कम 75 हजार रुपये और ज्यादा से ज्यादा 3 लाख रुपये का लाभ प्राप्त कर सकती हैं.


एलआईसी आधारशिला स्कीम की जरूरी बातें-
-इस स्कीम में निवेश करने पर आपको 75 से 3 लाख तक का लाभ मिल सकता है.
-इसके साथ ही इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत आपको 1.5 लाख रुपये की टैक्स छूट का लाभ मिल सकता है.
-इसके साथ मौच्योरिटी पर जो राशि मिलेगी वह भी टैक्स फ्री होगी.
-इस पॉलिसी को खरीदने और तीन साल तक प्रीमियम देने के बाद आप लोन की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
-अगर पॉलिसी खरीदने के बाद आपको यह पसंद नहीं आता है तो 15 दिन को अंदर आप इसे सरेंडर कर सकते हैं.
-अगर पॉलिसी खरीदने के 3 साल बाद आपको इसे सरेंडर करते हैं तो आपको इसकी कोई सरेंडर वैल्यू नहीं प्राप्त होगी. 


ये भी पढ़ें-


Home Loan में ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी पर मिलती है यह खास सुविधाएं, जानें सभी डिटेल्स


खो गए हैं सभी जरूरी दस्तावेज फिर भी करा सकते हैं Aadhaar Card में मोबाइल नंबर अपडेट! जानें कैसे