LIC Policy: एलआईसी महिलाओं के लिए लाया है यह स्पेशल बीमा पॉलिसी, छोटे निवेश में मिलेगा लाखों का रिटर्न!
LIC Aadhaar Shila: एलआईसी आधारशिला पॉलिसी को मुख्य रूप से महिलाओं के लिए ही बनाया गया है. इस पॉलिसी में निवेश करने पर महिलाओं को सेविंग और पॉलिसी कवर दोनों का लाभ मिलता है.
LIC Aadhaar Shila Plan: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) देश के हर वर्ग के लोगों के लिए अलग-अलग तरह की पॉलिसी लेकर आती रहती है. मार्केट में कई तरह के बीमा ऑप्शन की मौजूदगी के बाद में लोग एलआईसी में पैसे निवेश करना पसंद करते हैं. इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि यह ज्यादा रिटर्न के साथ ही मार्केट जोखिमों से दूर होता है. अगर आप छोटे निवेश करके ज्यादा से ज्यादा रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं तो एलआईसी की आधारशिला पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं.
LIC आधारशिला पॉलिसी की खास बातें-
एलआईसी आधारशिला पॉलिसी को मुख्य रूप से महिलाओं के लिए ही बनाया गया है. इस पॉलिसी में निवेश करने पर महिलाओं को सेविंग और पॉलिसी कवर दोनों का लाभ मिलता है. इस पॉलिसी का लाभ केवल वह लोग ही लें सकते हैं जिनके पास UIDAI द्वारा जारी किया गया आधार कार्ड है. बता दें कि इस पॉलिसी में केवल महिलाएं निवेश कर सकती है. यह पॉलिसी उनके भविष्य को सुरक्षित बनाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में मदद करता है.
पॉलिसी में करना होगा इतना निवेश-
इस पॉलिसी में निवेश करने के लिए महिला की उम्र 8 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इस पॉलिसी में निवेशक को 75 रुपये के सम एश्योर्ड से लेकर 3 लाख रुपये तक का सम एश्योर्ड मिल सकता है. इसके साथ ही अगर महिला की मृत्यु पॉलिसी की मैच्योरिटी से पहले हो जाती है तो ऐसी स्थिति में नॉमिनी को 110 प्रतिशत तक का सम एश्योर्ड मिल सकता है.
इस पॉलिसी को आप 10 साल से लेकर 20 साल तक खरीद सकते हैं. अगर आप 55 साल की उम्र में इस पॉलिसी को खरीदते हैं तो आपको 70 साल में इसकी मैच्योरिटी पूरी हो जाएगी. अगर आप 20 साल तक की पॉलिसी खरीदते हैं तो आपको हर महीने 899 रुपये और सालाना 10,959 रुपये जमा करने होंगे. इसके साथ ही आपको इस पॉलिसी पर करीब 4.5 प्रतिशत टैक्स भी देना होगा.
मैच्योरिटी पर मिलेगा यह रिटर्न-
अगर आप हर महीने 899 रुपये या सालाना का 10,959 रुपये करते हैं तो 20 साल के बाद आप कुल निवेशक राशि 2 लाख 15 हजार रुपये होंगे. वहीं मैच्योरिटी पर आपको 3 लाख 97 यानी करीब 4 लाख रुपये मिलेंगे. वहीं अगर निवेशक की मृत्यु हो जाती है तो परिवार को डेथ बेनिफिट का लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें-
PNB One App: पीएनबी में ओपन करना है FD अकाउंट तो फॉलो करें यह आसन प्रोसेस, घर बैठे होगा काम!