Aadhaar Stambh Policy Benefits: भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) के पॉलिसी होल्डर की संख्या करोड़ों में हैं. लोगों जरूरतों के हिसाब से भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) हर समय नई-नई पॉलिसी लॉन्च करता रहता है. अगर आप कम आय में भी पॉलिसी का लाभ लेना चाहते हैं तो एलआईसी आधार स्तंभ पॉलिसी (LIC Aadhaar Stambh Policy) लेकर आया है. इस पॉलिसी को खासतौर पर पुरुषों के लिए बनाया गया है जो भविष्य में उनकी जरूरतों को पूरा कर सकें. अगर आप भी छोटे निवेश में मोटा फंड प्राप्त करना चाहते हैं तो हम आपको एलआईसी के आधार स्तंभ पॉलिसी के डिटेल्स (LIC Aadhaar Stambh Policy Details) के बारे में जानकारी दे रहे हैं-
क्या है एलआईसी आधार स्तंभ पॉलिसी?
आधार स्तंभ पॉलिसी का फायदा उठाने के लिए आपके पास आधार होना आवश्यक है. एलआईसी आधार स्तंभ पॉलिसी एक नॉन लिंक्ड (Non Linked), पार्टिसिपेटिंग (Participating), इंडिविजुअल (Individual), लाइफ सेविंग प्लान (Life Saving Plan). इस प्लान में निवेश करके आपको सेविंग के साथ-साथ सुरक्षा भी मिलता है. इस प्लान को खासतौर पर पुरुषों की जरूरत को देखते हुए बनाया गया है. अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु पॉलिसी (Death Benefit) पूरी होने से पहले हो जाती है तो उसके परिवार को आर्थिक मदद मिलती है. वहीं पॉलिसीहोल्डर के जीवित रहने पर उसे मैच्योरिटी पर अच्छा फंड मिलता है.
कौन लोग ले सकते हैं इस एलआईसी आधार स्तंभ पॉलिसी का फायदा?
एलआईसी आधार स्तंभ पॉलिसी को खरीदने के लिए आपकी उम्र 8 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आप इस पॉलिसी को 1 से 20 साल के बीच खरीद सकते हैं. वहीं इस पॉलिसी की मैच्योरिटी 70 वर्ष तक हो जानी चाहिए. इस पॉलिसी में मिनिमम सम एश्योर्ड है 75,000 रुपये. वहीं मैक्सिमम सम एश्योर्ड (Sum Assured) है 3 लाख रुपये है. आप इसमें 5,000 रुपये के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं.
करना होगा कितना निवेश
आपको बता दें कि अगर आप 10 साल की उम्र में 10 साल तक के लिए इस पॉलिसी में निवेश करते हैं और आपका सम एश्योर्ड है 1 लाख रुपये का तो आपको हर साल 8,732 रुपये का प्रीमियम देना होगा. ऐसे में 10 साल में कुल 87,32 रुपये का प्रीमियम देकर आप 1 लाख रुपये का रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. गौरतलब की आप इस प्रीमियम को हर महीने, तीन महीने, 6 महीने और सालाना के आधार पर दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें-