Aam Aadmi Bima Yojana: भूमिहीन, गरीब, मजदूर, मजबूर के लिए सरकार की खास स्कीम, 100 रुपये सालाना में पाएं 75 हजार का इंश्योरेंस
एलआईसी की आम आदमी बीमा योजना असंगठित क्षेत्र के मजूदरों के लिए है और ऐसे लोग जिनके पास कोई जमीन नहीं है वो इस योजना में निवेश कर सकते हैं.
असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की सामाजिक सुरक्षा के लिए एलआईसी की एक खास स्कीम है. एलआईसी आम आदमी बीमा योजना (AABY) के नाम से एक सामाजिक सुरक्षा की पॉलिसी चलाता है. आम आदमी बीमा योजना को वित्त मंत्रालय ने लागू किया है. इस योजना के तहत ग्रामीण भूमिहीन परिवार के लोगों को लाइफ इंश्योरेंस के साथ अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं.
योजना के लिए पात्रता
इस बीमा योजना के लिए आवेदक की उम्र 18 से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए. लाभार्थी परिवार का मुखिया होना चाहिए और परिवार में केवल एक कमाई करने वाला व्यक्ति होना चाहिए. आवेदनकर्ता भूमिहीन परिवार का होना चाहिए. आवेदनकर्ता राज्य के ग्रामीण क्षेत्र या शहरी क्षेत्र किसी से भी आवेदन कर सकता है.
योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
आम आदमी बीमा योजना से जुड़ने के लिए आवेदक को राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, विद्यालय प्रमाण पत्र के साक्ष्य, वोटर आईडी, सरकारी विभाग द्वारा प्रदान किया गया पहचान पत्र, आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी.
बीमा योजना से लाभ
1. बीमा सुरक्षा की अवधि के दौरान सदस्य की प्राकृतिक रुप से मृत्यु होने पर उस समय लागू बीमा के अंतर्गत बीमाकृत राशि 30,000 नामांकित व्यक्ति की होगी. 2. अगर पंजीकृत व्यक्ति की मृत्यु एक्सीडेंट या फिर विकलांगता के कारण होती है तो पॉलिसी के हिसाब से नॉमिनी को 75,000 की राशि प्रदान की जाती है. 3. आंशिक विकलांगता के मामले में पॉलिसी के ओनर या फिर नॉमिनी को 37500 रुपये की राशि प्रदान की जाती है. 4. स्कॉलरशिप लाभ के अंतर्गत इस बीमा योजना में 9वीं से 12वीं के बीच पढ़ने वाले अधिकतम दो बच्चों को 300 रुपये प्रति बच्चे के हिसाब से छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है. इसका भुगतान अर्ध-वार्षिक रूप से होगा.
क्या है AABY के लिए प्रीमियम रकम
अगर इंश्योरेंस 30,000 रुपये तक का है तो इसके लिए 200 रुपये हर साल का प्रीमियम लगाया जाता है. हालांकि एक तरह से ये 100 रुपये ही बैठता है क्योंकि इसमें सिक्योरिटी फंड से 50 फीसदी राज्य सरकार या संघ क्षेत्र द्वारा दिया जाता है.
पैसे बचत की बात: क्रेडिट कार्ड से भी कर सकते हैं LIC की पेमेंट, नहीं लगेगा कोई एक्सट्रा चार्ज
जटिल नियमों से मुक्त सरल जीवन बीमा पॉलिसी जल्द होगी लॉन्च, कम कमाई वालों को फायदा