LIC Huge Profit: देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी (LIC) ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं. एलआईसी को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 9444 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है. कंपनी के नेट प्रॉफिट में एक साल पहले की समान तिमाही के मुकाबले लगभग 49 फीसदी का उछाल आया है. एक साल पहले एलआईसी को तीसरी तिमाही में 6334 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था. यह तेजी प्रीमियम में हुई बढ़ोतरी के चलते हुई है. 


प्रीमियम से होने वाली आय भी बढ़ी


सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि प्रीमियम से होने वाली आय चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बढ़कर 1.17 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रही है. एक साल पहले की सामान अवधि में यही आंकड़ा 1.11 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा था. एलआईसी की कुल आय भी दिसंबर तिमाही में बढ़कर 2,12,447 करोड़ रुपये से ज्यादा रही है, जो कि एक साल पहले की समान तिमाही में 1,96,891 करोड़ रुपये थी. 


4 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड मिलेगा 


तिमाही नतीजे घोषित करने के बाद कंपनी के बोर्ड ने 4 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने की सिफारिश की है. कंपनी की एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) भी तीसरी तिमाही में बढ़कर 49.66 लाख करोड़ के आंकड़े पर पहुंच गई है. दिसंबर, 2022 की तिमाही में यही आंकड़ा 44.34 लाख करोड़ रहा था. इसमें 12 फीसदी का उछाल आया है. 


9 महीनों में जमकर हुआ मुनाफा 


एलआईसी के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती के अनुसार, चालू वित्त वर्ष के 9 महीनों में एलआईसी का मुनाफा 26,913 करोड़ रुपये रहा है. दिसंबर, 2022 तक के 9 महीनों में यही आंकड़ा 22,970 करोड़ रुपये रहा था. इरडा (IRDAI) के आंकड़ों के मुताबिक,  लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर में 58.90 फीसदी हिस्सेदारी के साथ एलआईसी अभी भी देश की सबसे बड़ी कंपनी बनी हुई है. 


कस्टमर्स के हिसाब से बना रहे प्रोडक्ट 


एलआईसी के बोर्ड ने लाइफ, हेल्थ और जनरल इंश्योरेंस के लिए वन स्टॉप इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है. सिद्धार्थ मोहंती ने कहा कि हमारे प्रोडक्ट्स में विविधता लाने के हम लगातार काम कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि सभी स्टेकहोल्डर्स को लाभ पहुंचे. एलआईसी कस्टमर्स की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किए गए नए प्रोडक्ट विकसित कर रही है.


ये भी पढ़ें 


Hero MotoCorp: हीरो मोटो कॉर्प को जबरदस्त मुनाफा, प्रति शेयर 100 रुपये डिविडेंड देने का ऐलान