LIC Policy: सुरक्षा के साथ-साथ सेविंग का भी उठाना है फायदा तो LIC की इस खास स्कीम में करें निवेश! मिलेगा जबरदस्त फायदा
LIC Bachat Plus Plan Benefits: इस पॉलिसी में निवेश करने के बाद पर अगर किसी पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में खाता धारक के नॉमिनी को आर्थिक मदद मिलती है.
LIC Bachat Plus Plan: लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (Life Insurance Corporation) यानी भारतीय जीवन बीमा निगम देश की सबसे बड़ी और पुरानी जीवन बीमा कंपनी है. इसके देश भर में करोड़ों पॉमिली होल्डर्स हैं. भारत में बदलते समय के साथ कई प्राइवेट बीमा कंपनी भी अब मार्केट में आ चुकी हैं, लेकिन आज भी बड़ी संख्या में लोग एलआईसी में पैसे निवेश करना पसंद करते हैं. आज हम आपको एलआईसी की ऐसी पॉलिसी के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो आपको सेविंग के साथ-साथ सुरक्षा भी प्रदान करती है. यह पॉलिसी है एलआईसी की बचत प्लस प्लान (LIC Bachat Plus Plan).
क्या है एलआईसी की बचत प्लस प्लान?
आपको बता दें कि एलआईसी की बचत प्लस प्लान एक नॉन लिंक्ड (Non Linked), पार्टिसिपेटिंग इंडिविजुअल (Participating Individual), सेविंग प्लान (Saving Plan) है. इस पॉलिसी में निवेश करने के बाद पर अगर किसी पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में खाता धारक के नॉमिनी को आर्थिक मदद मिलती है. इसके साथ ही अगर पॉलिसी होल्डर जीवित रहता है तो ऐसी स्थिति में उसे मैच्योरिटी पर एकमुश्त (Maturity Fund) पैसा मिलता है.
एलआईसी की बचत प्लस प्लान की खास बातें-
इस पॉलिसी में आपको निवेश करने के दो ऑप्शन्स मिलते हैं. आप चाहें तो एकमुश्त पैसा जमा (Single Premium) कर सकते हैं या आप 5 साल की अवधि तक प्रीमियम (Multiple Premium) के पैसे जमा कर सकते हैं.
इस स्कीम में अगर आप एक प्रीमियम देना चाहते हैं तो आपको इस स्कीम को 90 दिन की उम्र से लेकर 40 साल की उम्र तक खरीद सकते हैं.
वहीं इस स्कीम के तहत अगर आप 5 साल के प्रीमियम ऑप्शन (Premium Options) का चुनाव करते हैं तो आप इस स्कीम को 90 दिन से 60 साल तक इस पॉलिसी को खरीद सकते हैं.
कितना मिलेगा रिटर्न
एलआईसी की बचत प्लस प्लान के ऑप्शन वन में निवेश करने पर कम से कम 1 लाख रुपये और अधिकतम 9 लाख रुपये का सम एश्योर्ड मिलेगा. वहीं अगर आप 5 प्रीमियम के निवेश ऑप्शन को चुनते हैं तो आपको मैक्सिमम सम एश्योर्ड की कोई सीमा तय नहीं होती है. इसके साथ ही इस स्कीम में निवेश करने पर आपको लोन की सुविधा भी मिलती है. सिंगल प्रीमियम ऑप्शन में आप निवेश के तीन महीने को बाद लोन ले सकते हैं. वहीं मल्टीपल प्रीमियम ऑप्शन में आपको कम से कम 2 साल तक का प्रीमियम भरना होगा. इसके बाद ही आपको लोन की फैसिलिटी एलआईसी (LIC) की बचत प्लस प्लान में मिलेगी. इस स्कीम को खरीदने के लिए आप ऑनलाइन या ब्रांच विजिट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
Fact Check: क्या सरकार आपके WhatsApp Chat पर रखेगी नजर? जानिए इस वायरल दावे की सच्चाई
Home Loan: दिल्ली-NCR के इस शहर में प्रॉपर्टी खरीदने पर मिलेगा सबसे ज्यादा लोन! यहां जानें पूरी खबर