LIC Bhagya Lakshmi Plan: भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) देश की सबसे बड़ी और पुरानी बीमा कंपनी है. आजकल मार्केट बहुत सी नई बीमा कंपनी आ चुकी है लेकिन, आज भी देश की एक बड़ी आबादी एलआईसी (LIC) की बीमा पॉलिसी में निवेश करना पसंद करती है. एलआईसी के बीमा प्लान देश के हर वर्ग यानी अमीर, मध्यम वर्ग और निम्न आय वर्ग सभी लोगों के लिए होते हैं. अगर आप निम्न आय वर्ग (Lower Income) से आते हैं और बीमा पॉलिसी खरीदने का प्लान बना रहे है तो इंडोमेंट प्लान की एक शानदार स्कीम है. इस स्कीम का नाम है एलआईसी भाग्य लक्ष्मी योजना (LIC Bhagya Lakshmi Plan). इस बीमा पॉलिसी को कम इनकम वाले ग्रुप के लोगों के लिए बनाया गया है. इस पॉलिसी में छोटा निवेश करके आप अच्छी खासी रकम जोड़ सकते हैं.


क्या है एलआईसी भाग्यलक्ष्मी प्लान?
एलआईसी एलआईसी भाग्यलक्ष्मी प्लान एक नॉन लिंक्ड (Non Linked), इंडिविजुअल लाइफ माइक्रो इंश्योरेंस (Individual Life Micro Insurance) , टर्म प्लान  (Term Plan) है. इस प्लान में निवेश करने पर आपको 110% का रिटर्न मैच्योरिटी पर मिलता है. इस बीमा योजना को आप अलग-अलग टाइम पीरियड के लिए खरीद सकते हैं. आइए हम आपको एलआईसी की भाग्य लक्ष्मी प्लान के डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं.


एलआईसी भाग्यलक्ष्मी प्लान की खास बातें-



  • योजना का मिनिमम सम एश्योर्ड-50,000 रुपये

  • योजना का आधिकत सम एश्योर्ड (Sum Assured) -2,00,000 रुपये

  • योजना को खरीदने की उम्र-8 साल से 42 साल की उम्र

  • प्रीमियम देने की मिनिमम अवधि-5 साल

  • प्रीमियम देने की अधिकतम अवधि-13 साल

  • पॉलिसी टर्म-प्रीमियम पेमेंट की अवधि + 2 साल

  • इस प्लान की अधिकतम मैच्योरिटी उम्र-65 साल


एलआईसी भाग्यलक्ष्मी प्लान में कितना देना होगा प्रीमियम-
बता दें कि अगर कोई व्यक्ति एलआईसी भाग्यलक्ष्मी प्लान 20 साल की उम्र में 15 साल का प्लान खरीदना है तो ऐसी स्थिति में उसे 13 साल तक का प्रीमियम देना होगा. अगर आपका सम एश्योर्ड 2 लाख रुपये का है तो प्रति 1,000 रुपये पर 37.20 रुपये प्रीमियम के रूप में देना होगा. ऐसे में आपका सालाना प्रीमियम होगा 7,440 रुपये. ऐसे में एक दिन में आपको केवल 21 रुपये खर्च करने होंगे. आपको 15 साल के बाद पूरे दो लाख रुपये का रिटर्न मैच्योरिटी पर मिलेगा जो निवेश की गई राशि का करीब 110% होगा.


प्रीमियम देने का तरीका-
बता दें कि एलआईसी भाग्यलक्ष्मी प्लान आप ऑनलाइन (Online) तरीके से खरीद सकते हैं. इसके अलावा आप किसी भी अपने घर के नजदीक के एलआईसी ब्रांच (LIC Branch) में जाकर पॉलिसी खरीद सकते हैं. अगर पॉलिसी खरीदने के बाद आपको यह पसंद नहीं आती है तो आप इसे एक प्रीमियम देने बाद सरेंडर कर सकते हैं. इसके साथ ही आप प्रीमियम का भुगतान महीने, तीन महीने, 6 महीने या सालाना के आधार पर कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


PNB Credit Card: पीएनबी के कस्टमर्स के लिए बड़ी खबर! बैंक में है सैलरी अकाउंट तो मिलेगा यह फायदा


MCLR Rates Increased: इंडसइंड बैंक के ग्राहकों को झटका! बैंक ने बढ़ाया MCLR रेट, जानें सभी डिटेल्स