छोटी आमदनी में भी खरीदना चाहते हैं Invest तो LIC की इस पॉलिसी में करें निवेश, मैच्योरिटी पर मिलेगा 110% का सम एश्योर्ड
एलआईसी भाग्यलक्ष्मी योजना लेने के बाद अगर आपको यह पसंद नहीं आती है तो आप बीच में भी पॉलिसी सरेंडर कर सकते हैं. ऐसे में जमा किए गए पैसों का 90 प्रतिशत तक रिटर्न मिल जाएगा.
आज भी देश एक बड़ा वर्ग है जो किसी जोखिम वाले ऑप्शन में निवेश करने के बजाए भारतीय जीवन बीमा निगम की पॉलिसी में निवेश करना पसंद करते हैं. एक समय था जब यह माना जाता था कि निवेश का काम केवल अमीर लोग ही करते हैं. लेकिन, बदलते समय के साथ अब निवेश के इतने ऑप्शन्स आ गए जिससे मध्यम वर्ग और कमजोर आर्थिक वर्ग के लोग भी निवेश कर सकते हैं. आज हम आपको एलआईसी की एक ऐसी पॉलिसी के बारे में बताने वाले हैं जिसमें कम आय वर्ग के लोग भी आसानी से निवेश कर सकते हैं.
यह प्लान है एलआईसी भाग्यलक्ष्मी योजना. इस योजना को कम इनकम वाले लोगों के लिए ही बनाया गया है. इस स्कीम में आपको मैच्योरिटी पर एक निश्चित सम एश्योर्ड राशि मिलती है. इसके साथ ही इस राशि पर किसी तरह का टैक्स नहीं लगता है. तो चलिए हम आपको इस पॉलिसी की कुछ खास बातें बताते हैं-
इस पॉलिसी में मिलता है टर्म प्लान विद रिटर्न प्रीमियम
इस पॉलिसी को खरीदने पर बीमाधारक को टर्म प्लान विद रिटर्न प्रीमियम का लाभ मिलता है. इसके मुताबिक पॉलिसी धारक को मैच्योरिटी पर 110 सम एश्योर्ड मिलता है. इसके साथ ही कम अवधि का प्लान है.
एलआईसी भाग्यलक्ष्मी योजना की खास बातें-
-इस पॉलिसी को लेने के लिए आपकी उम्र 19 साल से 55 साल के बीच होनी चाहिए.
-कम से कम इस पॉलिसी को 5 साल और अधिकतम 13 साल के लिए लिया जा सकता है.
-इस पॉलिसी को खरीदने पर बीमाधारक को कम से कम 20 हजार रुपये सम एश्योर्ड के रूप में मिलते हैं.
-वहीं ज्यादा से ज्यादा सम एश्योर्ड 50 हजार रुपये मिलता है.
-इस स्कीम के तहत आप हर महीने, तीन महीने, 6 महीने या साल भर पर एक बाप प्रीमियम जमा कर सकते हैं.
-मैच्योरिटी पर 110 प्रतिशत सम एश्योर्ड मिलेगा.
-इस पॉलिसी पर बीमाधारक को लोन की सुविधा नहीं मिलती है.
-अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु पॉलिसी लेने के बाद एक साल में के बाद जाती है तो उसके परिवार को डेथ बेनिफिट का लाभ मिलता है.
एलआईसी भाग्यलक्ष्मी पॉलिसी को कर सकते हैं सरेंडर
एलआईसी भाग्यलक्ष्मी योजना लेने के बाद अगर आपको यह पसंद नहीं आती है तो आप बीच में भी पॉलिसी सरेंडर कर सकते हैं. ऐसे में जमा किए गए पैसों का 90 प्रतिशत तक रिटर्न मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Aadhaar Card में नया मोबाइल नंबर करना है अपडेट, फॉलो करें यह आसान प्रोसेस, फटाफट होगा काम