LIC Bhagya Lakshmi Policy: आजकल के समय में हर व्यक्ति कमाने के साथ-साथ निवेश की भी प्लानिंग बना लेता है. देश की सबसे बड़ी और पुरानी बीमा कंपनी जीवन बीमा निगम (LIC) समय-समय पर लोगों के लिए तरह-तरह की स्कीम्स लेकर आता रहता है. अगर आप छोटे आय वर्ग से संबंध रखते हैं और अपने लिए एक बीमा प्लान खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो एलआईसी भाग्य लक्ष्मी पॉलिसी (LIC Bhagya Lakshmi Policy) में निवेश कर सकते हैं.
एलआईसी भाग्य लक्ष्मी पॉलिसी एक माइक्रो इंश्योरेंस प्लान है जिसके द्वारा कम आमदनी के लोग भी एलआईसी पॉलिसी का प्लान खरीद सकते हैं. यह पॉलिसी एक टर्म प्लान है जिसमें 110 प्रतिशत प्रीमियम रिटर्न में मिलता है. इसके साथ ही यह एक लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट प्लान है जिसमें निवेशक को कम निवेश में ज्यादा रिटर्न प्राप्त होता है. अगर आप इस प्लान में निवेश करने का सोच रहे हैं तो इस पॉलिसी संबंधित कुछ अहम बातों का जानना जरूरी है. तो चलिए जानते हैं इस प्लान के बारे में-
LIC भाग्य लक्ष्मी पॉलिसी की जानें खात बातें-
-इस पॉलिसी को खरीदते वक्त निवेशक प्रीमियम का पैसा देने के लिए पेइंग टर्म का चुनाव कर सकते हैं.
-इससे आप यह खुद चुन पाएंगे कि आप कितने समय के लिए इस पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं.
-इस पॉलिसी को लेने के लिए मिनिमम उम्र 18 साल होनी चाहिए.
-इस पॉलिसी में आप कम से कम 5 साल और ज्यादा से ज्यादा 13 साल के लिए निवेश कर सकते हैं.
-इस पॉलिसी में निवेश के टेन्योर से 2 साल ज्यादा का बीमा कवर मिलता है. उदाहरण के तौर पर अगर आप 13 साल के लिए निवेश कर रहे हैं तो आपको इसका 15 साल का कवर मिलेगा.
-इस पॉलिसी पर लोन की सुविधा नहीं मिलती है.
मैच्योरिटी पर मिलने वाली राशि-
इस पॉलिसी में निवेश करने पर आपको कम से कम 20,000 रुपये का सम एश्योर्ड और ज्यादा से ज्यादा 50,000 रुपये का सम एश्योर्ड मिलेगा. इसके साथ ही आपको 110 प्रतिशत राशि मैच्योरिटी पर मिलेगी. इस पॉलिसी को लेने के बाद अगर कोई बीमाधारक आत्महत्या कर लेता है तो ऐसी स्थिति में आपको इस पॉलिसी का किसी तरह का लाभ नहीं मिलेगा. वहीं एक साल के बाद इस तरह की घटना होने पर नॉमिनी को पूरी राशि का भुगतान कर दिया जाएगा. इसके अलावा पॉलिसीधारक चाहें तो पॉलिसी व पसंद आने की स्थिति में आप पॉलिसी को सरेंडर भी कर सकते हैं.अगर आप पॉलिसीधारक बीच में ही बीमा सरेंडर कर देता है तो ऐसी स्थिति में आपके द्वारा जमा की गई राशि का 30 से 90 प्रतिशत तक बीमाधारक को वापस मिल जाता है.
जमा करने होंगे इतने रुपये
अगर कोई बीमाधारक 30 साल की उम्र में 13 साल वाले प्लान का चुनाव करता है तो ऐसी स्थिति में उसे 15 साल की बीमा कवर मिलेगा. अगर वह 20 हजार रुपये वाला सम एश्योर्ड चुनता है तो ऐसी स्थिति में इसे कुल 9,823 रुपये यानी सालाना 756 रुपये और महीने में 63 रुपये भरने होंगे. ऐसे में उस व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर परिवार को 20 हजार रुपये और जीवित रहने पर 110 प्रतिशत सम एश्योर्ड 10,805 रुपये मिलेगा.
ये भी पढ़ें-
PM kisan Scheme: आपको भी चाहिए 2000 रुपये तो जानें किस दिन खाते में आएगा पैसा, चेक करें अपना स्टेटस
Sri Lanka ने लिया बड़ा फैसला, अगले पूरे हफ्ते स्टॉक मार्केट में नहीं होगा कारोबार