LIC Policy: भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) देश की सबसे बड़ी और पुरानी बीमा पॉलिसी है. एलआईसी देश के हर वर्ग के लोगों के लिए अलग-अलग तरह की स्कीम (LIC Policy) लॉन्च करती करती है. इन स्कीम में पॉलिसी होल्डर को कई तरह के फायदे मिलते हैं. आज हम आपको एलआईसी की ऐसी स्कीम के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसमें निवेश करने पर आपको 3 तरह के बेनिफिट मिलेंगे. यह स्कीम है एलआईसी की एलआईसी बीमा रत्न पॉलिसी (LIC Bima Ratna Policy). इस स्कीम में निवेश करने पर आपको गारंटीड रिटर्न के साथ ही मनी बैक का भी फायदा मिलता है. यह एक लॉन्ग टर्म स्कीम है. आइए जानते हैं इस स्कीम के डिटेल्स और इसमें निवेश के लाभ


बीमा रत्न पॉलिसी में निवेश करने पर मिलते हैं यह 3 लाभ-


एलआईसी की बीमा रत्न पॉलिसी में निवेश (LIC Bima Ratna Policy Details) करने पर आपको 3 स्पेशल फायदे मिलते हैं. यह लाभ हैं डेथ बेनिफिट, मनी बैक और गारंटीड बोनस. अगर आप तीन तरह के लाभ केवल एक स्कीम में पाना चाहते हैं तो एलआईसी की बीमा रत्न पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं.


जानिए कब मिलेगा मनी बैक का लाभ?


एलआईसी की बीमा रत्न पॉलिसी को निवेशक इस स्कीम में 15 साल, 20 साल और 25 साल के लिए में किसी एक अवधि के में निवेश कर सकते हैं. अब जितनी भी अवधि के लिए प्रीमियम चुनेंगे उससे 4 साल कम समय तक आपको प्रीमियम देना होगा. वहीं स्कीम में मनी बैक के लाभ के तहत आपको बेसिक सम एश्योर्ड की 25-25 फीसदी राशि मिलेगी. अगर आपने 15 साल के लिए पॉलिसी में निवेश करते हैं तो आपको 13वें और 14 वें साल में मनी बैक का लाभ मिलेगा. वहीं 20 साल के प्लान में 18वें और 19वें साल में लाभ मिलेगा. वहीं 25 साल के प्लान में आपको 23वें और 24वें साल में लाभ मिलेगा.


डेथ बेनेफिट्स का भी मिलेगा फायदा


अगर इस पॉलिसी को खरीदने के बाद उसकी डेथ हो जाती है तो ऐसे में नॉमिनी को बेसिक सम एश्योर्ड का 125 फीसदी या सालाना के आधार पर 7 गुना तक के रिटर्न का लाभ मिल सकता है. ध्यान देने वाली बात ये है कि अगर किसी बीमा धारक की मृत्यु हो जाती है तो ऐसे में आखिरी चुकाए गए प्रीमियम का कम से कम 105 फीसदी नॉमिनी को डेथ बेनिफिट के रूप में मिलता है.


मिलता है गारंटीड बोनस का फायदा
इस स्कीम के तहत निवेशकों को मिनिमम 5 लाख रुपये का सम एश्योर्ड मिलता है. वहीं मैच्योरिटी पर आपको सम एश्योर्ड का 50 फीसदी गारंटीड रिटर्न सम एश्योर्ड के साथ मिलता है. इस स्कीम के तहत निवेशकों को पहले 5 साल में प्रति 1,000 रुपये के निवेश पर 50 रुपये का बोनस मिलता है. 6वें साल से 10 साल तक 1,000 रुपये पर 55 रुपये और 11वें से 25 वें साल पर 1,000 रुपये के निवेश पर 60 रुपये का बोनस मिलता है.


ये भी पढ़ें-


PM Pranam Scheme: क्या है पीएम प्रणाम योजना जिसका वित्त मंत्री ने बजट भाषण में किया है जिक्र, जानें स्कीम के डिटेल्स