(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Dhan Varsha Plan: LIC की इस पॉलिसी में इन्वेस्ट कर पाएं 10 गुना तक का लाभ, जानिए स्कीम में निवेश की पात्रता
Dhan Varsha Plan: अगर आप सेविंग के साथ-साथ 10 गुना सुरक्षा का लाभ लेना चाहते हैं तो एलआईसी की धन वर्षा प्लान में निवेश कर सकते हैं. आइए जानते हैं प्लान के डिटेल्स.
LIC Dhan Varsha Plan: बदलते वक्त के साथ ही मार्केट में निवेशकों के लिए कई तरह के प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनियां आ गई हैं, लेकिन आज भी देश का एक बड़ा वर्ग एलआईसी (LIC) में ही निवेश करना पसंद करता है. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि इसमें निवेशकों को सरकार द्वारा गारंटी मिलती है. ऐसे में देश के हर वर्ग के लिए समय-समय पर भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) अलग-अलग तरह की स्कीम लेकर आता रहता है. इन स्कीम्स में आप अपनी जरूरत के हिसाब से निवेश कर सकते हैं. अगर आप किसी ऐसी स्कीम की तलाश में है जिसमें आपको सुरक्षा के साथ-साथ बचत का भी लाभ मिले तो एलआईसी की धन वर्षा पॉलिसी (LIC Dhan Varsha Plan) आपके लिए एक शानदार स्कीम है. इसमें निवेश करने पर आपको 10 गुना तक का रिटर्न मिल सकता है. हम आपको इस स्कीम के डिटेल्स (Dhan Varsha Policy Details) के बारे में जानकारी दे रहे हैं-
क्या है एलआईसी की धन वर्षा पॉलिसी?
एलआईसी की धन वर्षा पॉलिसी एक एक नॉन पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, सेविंग और सिंगल प्रीमियम वाली इंश्योरेंस स्कीम है. इस पॉलिसी में निवेश करने पर आपको सेविंग और कवर दोनों का एक साथ फायदा मिलता है. इस स्कीम की खास बात ये है कि आपको बार-बार प्रीमियम जमा करने की झंझट से आजादी मिलती है और केवल एक बार ही आपको यह जमा करना पड़ता है.
10 गुना तक मिलता है रिटर्न
एलआईसी की धन वर्षा प्लान (Dhan Varsha Plan Details) में निवेश करने पर आपको 10 गुना तक का रिस्क कवर मिलता है. इसके साथ ही पॉलिसी की मैच्योरिटी से पहले पॉलिसी होल्डर की मृत्यु होने पर डेथ बेनिफिट का भी फायदा दिया जाता है. इस स्कीम में आप दो तरह के विकल्प चुन सकते हैं. पहले में आपको 1.25 गुना तक का रिटर्न मिलता है.ऐसे में अगर किसी पॉलिसी होल्डर की मृत्यु मैच्योरिटी से पहले हो जाती है तो इसे 10 लाख का सिंगल प्रीमियम देने पर 12.5 लाख रुपये का रिटर्न मिलता है. वहीं दूसरे विकल्प में 10 गुना यानी 1 करोड़ का रिटर्न मिलेगा.
मैच्योरिटी पर कितनी राशि मिलती है
अगर आपने 30 साल की उम्र में इस स्कीम में निवेश किया है तो 8.86 लाख रुपये का वन टाइम प्रीमियम देकर आप 15 लाख बाद 21.25 लाख रुपये प्राप्त कर सकते हैं. अगर आप 15 साल के लिए पॉलिसी लेते हैं तो उसे खरीदने की मिनिमम उम्र 3 साल है. वहीं 10 साल की पॉलिसी लेने के लिए इसे खरीदने की मिनिमम उम्र 8 साल है.वहीं पहले ऑप्शन में पॉलिसी लेने की अधिकतम उम्र 60 और 10 गुना रिस्क में अधिकतम उम्र 40 साल है. वहीं 15 साल की पॉलिसी 10 गुना रिटर्न के साथ लेने के लिए अधिकतम उम्र 35 साल है.
ये भी पढ़ें-