LIC Bima Shree Policy: लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (Life Insurance Corporation) देश की सबसे बड़ी और पुरानी बीमा कंपनी है जिसके देशभर में करोड़ों पॉलिसी होल्डर हैं. एलआईसी समय-समय पर देश की हर वर्ग के लिए बीमा पॉलिसी लॉन्च करती रहती हैं. ऐसे में आप अपनी भविष्य की जरूरतों और भविष्य की क्षमता के अनुसार निवेश कर सकते हैं. आज हम आपको एलआईसी की शानदार पॉलिसी के बारे में बताने वाले हैं जिसमें निवेश करके आपको सुरक्षा और सेविंग दोनों का लाभ मिलता है. यह पॉलिसी है एलआईसी की बीमा श्री (LIC Bima Shree) पॉलिसी.


एलआईसी बीमा श्री पॉलिसी एक एक नॉन लिंक्ड (Non Linked), पार्टिसिपेटिंग (Participating), इंडिविजुअल (Individual) , लाइफ सेविंग प्लान इंश्योरेंस (Life Saving Insurance Plan) है. इस पॉलिसी में निवेश करने पर आपको डेथ बेनिफिट के रूप में 125% तक सम एश्योर्ड का लाभ मिलता है. अगर आप भी इस पॉलिसी को खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं तो हम आपको इस पॉलिसी के डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं-


एलआईसी बीमा श्री पॉलिसी की खास बातें-



  • पॉलिसी पर मिलने वाला मिनिमम सम एश्योर्ड-10 लाख रुपये

  • पॉलिसी पर मिलने वाला मैक्सिमम सम एश्योर्ड-कोई सीमा नहीं हैं.

  • पॉलिसी टर्म-14, 16, 18 और 20 साल

  • प्रीमियम देने की अवधि-पॉलिसी टर्म-4 साल

  • पॉलिसी खरीदने का मिनिमम उम्र-8 साल

  • पॉलिसी खरीदने का मैक्सिमम उम्र-55 साल (14 साल का पॉलिसी टर्म), 51 साल (16 साल की पॉलिसी टर्म), 48 साल (18 साल का पॉलिसी टर्म), 45 साल (20 साल का पॉलिसी टर्म)


पॉलिसी पर मिलता है यह डेथ बेनिफिट-
आपको बता दें कि पॉलिसी होल्डर को इसमें निवेश करने पर दो तरीके के फायदे हो सकते हैं. पहला मैच्योरिटी पर मिलने वाला पैसा और दूसरा डेथ बेनिफिट. अगर किसी व्यक्ति की पॉलिसी खरीदने के बाद 5 वर्ष के अंदर मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को सम एश्योर्ड का लाभ मिलेगा. वहीं पॉलिसी खरीदने के 5 साल के बाद किसी पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में 125% बेसिक सम एश्योर्ड या 7 गुना एनुअल प्रीमियम के बराबर का क्लेम मिलेगा.


मिलेगा कितना रिटर्न-
एलआईसी बीमा श्री पॉलिसी में मैच्योरिटी से पहले निवेशक को बीच-बीच में बेसिक सम एश्योर्ड का रिटर्न मिलेगा. अगर वह चाहे तो उसे एक साथ मैच्योरिटी पर रिटर्न का ऑप्शन भी मिलता है. इस पॉलिसी में प्रीमियम का भुगतान आप हर महीने, तीन महीने, 6 महीने या सालाना के आधार पर कर सकते हैं. मैच्योरिटी पर सम एश्योर्ड की डिटेल्स यह है.



  • 14 साल के पॉलिसी टर्म पर बेसिक सम एश्योर्ड का 40%

  • 16 साल के पॉलिसी टर्म पर बेसिक सम एश्योर्ड का 30%

  • 18 साल के पॉलिसी टर्म पर बेसिक सम एश्योर्ड का 20%

  • 20 साल के पॉलिसी टर्म पर बेसिक सम एश्योर्ड का 10%


 टैक्स और लोन के नियम-
अगर आप इस पॉलिसी के लगातार दो साल तक के प्रीमियम का भुगतान करते हैं तो आपको इस पॉलिसी पर लोन की सुविधा मिल सकती है. वहीं इस पॉलिसी पर लोन आपको टैक्स स्लैब (Tax Slab) के अनुसार देना होगा. इसके साथ ही आपका प्रीमियम इस बात पर निर्भर करेगा कि आपके कितनी समय-सीमा और सम एश्योर्ड (Sum Assured) की राशि का चुनाव किया है.


ये भी पढ़ें-


FD Rates: एक्सिस बैंक ने अपने एफडी रेट्स में 25 बेसिस प्वाइंट्स का किया इजाफा! जानें लेटेस्ट रेट्स


Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट्स जारी! जानें दिल्ली से मुंबई तक आज क्या है कीमत