भारतीय जीवन बीमा निगम देश की सबसे बड़ी और पुरानी बीमा कंपनी है. यह देश के हर वर्ग गरीब और अमीर हर व्यक्ति के लिए बीमा पॉलिसी लेकर आता रहता है. अगर आप मनी बैक का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपके लिए LIC की बीमा श्री पॉलिसी एक बेहद खास प्लान है. यह पॉलिसी एक  नॉन लिंक्ड पॉलिसी है जो पॉलिसीधारक को सुरक्षा और सेविंग दोनों की सुविधा देती है. इस पॉलिसी को उच्च आय वर्ग के लोगों को के लिए डिजाइन किया गया है. इस प्लान में निवेश करने पर निवेशक को गारंटीड मनी बैक का लाभ मिलता है.


मिलता है डेथ बेनिफिट-
अगर किसी पॉलिसीधारक की बीमा लेने के बाद और मैच्योरिटी से पहले मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में उसके परिवार को डेट बेनिफिट का भी लाभ मिलता है. अगर वह व्यक्ति जीवित रहता है तो बीमा की समय सीमा खत्म होने के बाद उसे मैच्योरिटी पर पैसा मिलता है. अगर आप भी LIC की बीमा श्री पॉलिसी में निवेश करने का सोच रहे हैं तो इस पॉलिसी की खास बातें जानते हैं-


LIC की बीमा श्री पॉलिसी की खास बातें-
1. बीमा श्री पॉलिसी को आप 14, 16, 18 और 20 साल के लिए खरीद सकते हैं. इस पॉलिसी को खरीदने के लिए आपकी उम्र कम से कम 8 साल और ज्यादा से ज्यादा 55 साल होनी चाहिए.
2. अगर आप 55 साल की उम्र में प्लान खरीदते हैं तो आप ज्यादा से ज्यादा 16 साल के लिए प्लान खरीद सकते हैं. वहीं 18 साल का प्लान खरीदने के लिए आपकी अधिकतम उम्र 48 साल होनी चाहिए.
3. अगर आप 20 साल का प्लान खरीदना चाहते हैं तो आप अधिकतम 45 साल की उम्र तक यह प्लान खरीद सकते हैं.
4. इस प्लान का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको हर महीने 5 हजार रुपये, हर तीन महीने पर 15 हजार रुपये, हर 6 महीने पर 25 हजार रुपये और सालाना आपको 50 हजार रुपये आपको इस प्लान में निवेश करना होगा.
5. निवेश के 5 साल बाद आपको 50 हजार रुपये का सम एश्योर्ड प्राप्त होगा. 
6. इस पॉलिसी पर आपको लोन की फैसिलिटी मिलेगी. 


ये भी पढ़ें-


करते हैं शेयर मार्केट में निवेश तो 31 मार्च तक करा लें यह जरूरी काम! बाद में होगी परेशानी


आधार कार्ड को राशन कार्ड से करना चाहते हैं लिंक, फॉलों करें यह आसान प्रोसेस, मिलेंगे कई फायदे