HDFC AMC Share: भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) ने HDFC AMC में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. LIC ने ओपेन मार्केट ट्रांजेक्शन के जरिए HDFC AMC के शेयर खरीदी है. दोनों कंपनियों की ओर से 15 दिसंबर को इस लेनदेन के बारे में रेगुलेटरी के माध्यम से एक्सचेंजों को जानकारी दी गई है.
LIC ने एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी में अतिरिक्त 43.27 लाख इक्विटी शेयर या 2.03 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है. कंपनी ने बताया कि यह हिस्सेदारी LIC ने 30 मार्च 2022 और 14 दिसंबर 2022 के दौरान खरीदी थी. इससे पहले भारतीय जीवन बीमा निगम की HDFC AMC में हिस्सेदारी 7.024 प्रतिशत थी.
एलआईसी के पास कितने के शेयर
अब इस डील के बाद HDFC AMC में एलआईसी की हिस्सेदारी बढ़कर 9.053 प्रतिशत हो चुकी है, जो पहले 7.024 प्रतिशत थी. LIC के पास HDFC AMC के 1.93 करोड़ शेयर हो चुके हैं. अगर 15 अक्टूबर को बंद हुए मार्केट पर शेयरों की कीमत लगाएं तो एलआईसी के पास HDFC AMC के 4,359.4 करोड़ रुपये के शेयर हैं.
बीमा कंपनी ने क्या दी जानकारी
एलआईसी ने बीएसई फाइलिंग में कहा कि HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी में निगम की शेयरधारिता 1.49 करोड़ शेयरों से बढ़कर 1.93 करोड़ शेयर हो गई है, जो उक्त कंपनी की चुकता पूंजी के 7.024 प्रतिशत से बढ़कर 9.053 प्रतिशत हो गई है. बीमा कंपनी ने आगे कहा कि 2.029 प्रतिश्ता हिस्सेदारी की औसत खरीद लागत 1,954.24 रुपये है.
एलआईसी और HDFC के शेयरों में गिरावट
गुरुवार को एचडीएफसी एएमसी का शेयर छह प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,257.40 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं शुक्रवार करीब 1 बजे कंपनी के शेयर 1.51 प्रतिशत गिरकर 2,223.35 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 48,154 करोड़ रुपए के करीब है. एलआईसी के शेयरों की बात करें तो शुक्रवार करीब 1 बजे इसके शेयर 1.62 प्रतिशत गिरावट के साथ 697.30 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.
यह भी पढ़ें
LIC Q2 Results: सितंबर तिमाही में LIC को ₹15,952 करोड़ की धमाकेदार कमाई, जानें कितना रहा शेयर का भाव