LIC Credit Card: इस तरह बनवाएं एलआईसी का क्रेडिट कार्ड, रिवॉर्ड प्वाइंट समेत मिलेंगे कई लाभ
Benefits of LIC Credit Card: क्रेडिट कार्ड के ऊपर आप अपने परिवार के पति, पत्नी, माता, पिता, सास, ससुर और 15 साल से कम के बच्चों के लिए ज्यादा से ज्यादा 3 एड ऑन कार्ड बनवा सकते हैं.
![LIC Credit Card: इस तरह बनवाएं एलआईसी का क्रेडिट कार्ड, रिवॉर्ड प्वाइंट समेत मिलेंगे कई लाभ LIC Credit Card Benefits know about the benefits of lic credit card its eligibility and discounts and reward points LIC Credit Card: इस तरह बनवाएं एलआईसी का क्रेडिट कार्ड, रिवॉर्ड प्वाइंट समेत मिलेंगे कई लाभ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/29/53714ae8c68c7fcfd7177e84a7b329a7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
LIC Credit Card Benefits: एलआईसी की अलग-अलग जीवन बीमा पॉलिसी (Life Insurance Policy) का लाभ तो बहुत से लोग उठाते हैं. लेकिन, क्या आपको पता है कि भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) अपने पॉलिसीधारकों और एजेंट्स के लिए एक खास क्रेडिट कार्ड (Credit Card) की भी सुविधा लेकर आया है. अगर आपने भी एलआईसी की किसी पॉलिसी में निवेश किया है तो आप इसका लाभ आसानी से उठा सकती हैं. बता दें कि इस क्रेडिट कार्ड के लिए एलआईसी ने IDBI बैंक के साथ भी करार किया हुआ है. एलआईसी अपने पॉलिसी धारकों Lumine Card और Eclat Credit Card को सुविधा दे रहा है. फिलहाल इस क्रेडिट कार्ड (LIC Credit Card Facility) की सुविधा को केवल पॉलिसीधारकों और एजेंट के लिए शुरू किया गया है, लेकिन इसके सफल होने के बाद इसे आम जनता के लिए जारी करने की योजना है.
इस तरह करें कार्ड के लिए अप्लाई-
इस कार्ड के लिए अप्लाई करने की उम्र है 18 से 70 साल. इस उम्र का कोई भी व्यक्ति कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है. अगर आप IDBI बैंक में क्रेडिट कार्ड बनवाना चा रहे हैं तो आपको इसके लिए बैंक में अप्लाई करना होगा. बैंक आपको प्लेटिनम कार्ड (Platinum Card) जारी कर देगा.
New Business Idea: छूट गई है नौकरी तो परेशान होने की नहीं है जरूरत, छोटे निवेश में होगी बड़ी कमाई
एलआईसी क्रेडिट कार्ड के लिए चाहिए ये डॉक्यूमेंट-
-पैन कार्ड
-आधार कार्ड
-पासपोर्ट साइज फोटो
-बैंक स्टेटमेंट
-इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) की कॉपी
-पासपोर्ट, DL, Voter ID में से कोई एक चीज चाहिए
एलआईसी क्रेडिट कार्ड के फायदे-
-अगर आप पेट्रोल पंप पर इस कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 1 प्रतिशत का फ्यूल सरचार्ज मिलेगा. लेकिन, इसका फायदा आपको 400 रुपये से 4000 रुपये के बीच के ट्रांजेक्शन के बीच में ही मिलेगा.
- 25 हजार से ज्यादा की खरीदी पर आप इस कार्ड की किस्त को मालिक EMI के रूप में बदल सकते हैं. इसे बेहद कम ब्याजों पर चुकाया जा सकता है. इसके लिए आपको खरीदी के 20 दिनों के अंदर अप्लाई करना होगा.
- बता दें कि एक क्रेडिट कार्ड के ऊपर आप अपने परिवार के पति, पत्नी, माता, पिता, सास, ससुर, भाई, बहन और 15 साल के कम के बच्चों के लिए ज्यादा से ज्यादा 3 एड ऑन कार्ड बनवा सकते हैं.
-इस कार्ड पर कार्ड धारक को 3 लाख तक का पर्सनल एक्सीडेंट कवर (Personal Accident Cover) और एक करोड़ रुपए का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (Accidental Insurance) की भी सुविधा मिलती है.
-अगर किसी दूसरे बैंक की क्रेडिट कार्ड राशि को आप करना चाहते हैं तो इस कार्ड में आपको बैलेंस ट्रांसफर की भी सुविधा मिलती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)