Reliance Industries: भारत की टॉप 10 कंपनियों के मार्केट कैप के लिहाज से बड़ा नुकसान हुआ है. पिछले सप्ताह के दौरान इन 10 कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 1.68 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. सबसे ज्यादा नुकसान मुकेश अंबानी की फर्म रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) को हुआ है, जिसका मार्केट कैप घटकर 16.92 लाख करोड़ रुपये हो चुका है. वहीं अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) टॉप 10 की लिस्ट से बाहर हो चुकी है.
पिछले सप्ताह की गिरावट की बात करें तो 30 शेयरों वाले सेंसेक्स (Sensex) 1,492.52 अंक या 2.43 प्रतिशत गिरावट के साथ बंद हुआ था, जबकि निफ्टी में 1.77 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,806.80 अंक पर बंद हुआ था. चीन और कुछ अन्य देशों में कोविड संक्रमण के बढ़ते मामले के कारण शेयर बाजार में दबाव बढ़ा है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के एम कैप में इतना नुकसान
कंपनियों के मार्केट कैप (M Cap of Top 10 Firm) में गिरावट की बात करें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज का मूल्यांकन 42 हजार 994.44 करोड़ रुपये घटकर 16.92 करोड़ रुपये पर आ चुका है. वहीं भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India) का एम कैप 26 हजार 193.74 करोड़ रुपये गिरकर 5.12 लाख करोड़ रुपये पर है. इसी तरह, HDFC बैंक का मूल्यांकन 22 हजार 755.96 करोड़ रुपये घटकर लगभग 8.91 लाख करोड़ रुपये और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के मार्केट कैप में 18 हजार 690.03 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जो 4.16 लाख करोड़ रुपये है.
इंफोसिस को भी नुकसान
ICICI बैंक का मार्केट कैप 16 हजार करोड़ रुपये घटा है और अब यह 6.13 लाख करोड़ रुपये है. हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) का बाजार पूंजीकरण 11 हजार 877.18 करोड़ रुपये घटकर करीब 6.16 लाख करोड़ रुपये हो चुका है. वहीं, इंफोसिस (Infosys) का मार्केट कैप 10 हजार 436.04 करोड़ रुपये घटा है और अब इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 6.30 लाख करोड़ रुपये और एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 8,181.86 करोड़ रुपये घटकर 4,78,278.62 करोड़ रुपये पर आ चुका है.
टॉप-10 लिस्ट से अडानी की कंपनी बाहर
मार्केट कैप में टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट (Market Cap of Top 10 Firm) से अडानी एंटरप्राइजेज अब 11वें नंबर पर पहुंच गई है. इसकी जगह पर भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने एंट्री ली है, यह 10वें नंबर पर है. पिछले सप्ताह तक अडानी एंटरप्राइजेज टॉप 10 लिस्ट में 10वें नंबर पर थी. इसके मार्केट कैप में 3,640.95 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और अब इसका एम कैप 4.15 लाख करोड़ रुपये हो चुका है. बता दें कि शुक्रवार को अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 5.65 फीसदी की गिरावट हुई है, जो 3,650.05 रुपये पर बंद हुआ था. इसका 52 वीक हाई लेवल 4,190 रुपये है.
टॉप पर रिलायंस इंडस्ट्रीज
एम कैप के हिसाब से भारत की टॉप-10 कंपनियों की रैंकिंग की बात करें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज अभी भी टॉप पर है. इसके बाद, टीसीएस, HDFC बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ICICI बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, HDFC, भारती एयरटेल और एलआईसी के बाद सबसे मूल्यवान फर्म हैं.
यह भी पढ़ें