LIC Policy: अगर आपके पास भी एलआईसी की पॉलिसी है तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. भारतीय जीवन बीमा निगम यानी (Life Insurance Corporation) ग्राहकों के लिए एक खास मौका लेकर आई है, जिसमें ग्राहकों को अपनी लैप्स हुई पॉलिसी को दोबारा शुरू करने का मौका मिल रहा है. LIC की ओर से स्पेशल रिवाइवल कैंपेन चलाया जा रहा है.
LIC ने किया ट्वीट
एलआईसी ने ट्वीट करके भी इस बारे में ग्राहकों को जानकारी दी है. एलआईसी ने ट्वीट में लिखा है कि आपके पास सिर्फ 5 दिन का समय बचा है. एलआईसी के स्पेशल रिवाइवल कैंपेन में आपकी लैप्स पॉलिसी को रिवाइव करने के लिए आखिरी 5 दिन बाकी हैं. आप 25 तारीख तक अपनी लैप्स हुई पॉलिसी को रिवाइव करा सकते हैं.
25 मार्च तक है मौका
LIC ने बताया कि प्रीमियम भुगतान अवधि के दौरान लैप्स हो चुकी पॉलिसी को आप 7 फरवरी 2022 से 25 मार्च 2022 के बीच में फिर से चालू करा सकते हैं.
पॉलिसी को फिर से करें सक्रिय
बीमा कंपनी ने कहा, "कोविड-19 महामारी ने बीमा सुरक्षा की आवश्यकता पर जोर दिया है और यह अभियान एलआईसी के पॉलिसीधारकों के लिए अपनी पॉलिसी को फिर से सक्रिय करने का एक अच्छा अवसर है."
शुल्क में भी मिलेगी छूट
एलआईसी ने कहा कि व्यपगत हो चुकी पॉलिसी को फिर से सक्रिय करने पर लगने वाले शुल्क में छूट भी दी जा रही है. हालांकि, टर्म प्लान एवं उच्च जोखिम वाली बीमा योजनाओं पर यह छूट नहीं मिलेगी.
कौन उठा सकता है इसका फायदा?
इस कैंपेन का फायदा केवल वहीं लोग उठा सकते हैं जिसकी पॉलिसी 5 साल के भीतर लैप्स हुई हो. उससे पुरानी पॉलिसी वालो कैंपेन का लाभ नहीं मिलेगा.इसका मतलब है कि जिन लोगों ने पांच साल से अपने पॉलिसी के पैसे नहीं भरे हैं वह इसका लाभ उठा सकते हैं. इसके साथ ही टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी, मल्टीपल रिस्क पॉलिसी और हाई रिस्क बीमा पॉलिसी को इस कैंपेन से बाहर रखा गया है. इन पॉलिसी के ग्राहक अपनी पॉलिसी को रिन्यू नहीं करा सकते हैं.
इसके साथ ही जिन पॉलिसी की प्रीमियम डेट तो निकल चुकी है लेकिन, रिवाइवल डेट अभी बची हुई है वह इस कैंपेन का लाभ उठा सकते हैं. आपको बता दें कि एलआईसी ने अपने ग्राहकों को हेल्थ इंश्योरेंस और कई अन्य पॉलिसी पर लेट फीस पर छूट देने का फैसला किया है.
यह भी पढ़ें:
IRCTC का खास पैकेज, वैष्णों देवी समेत, आगरा, मथुरा और अमृतसर घूमने का मौका, फ्री में मिलेगा रहना-खाना
Axis Bank में एफडी कराने से पहले जान लें जरूरी बात, बैंक ने आज से कर दिया ये बदलाव