नई दिल्लीः कोरोना संकट और देश में लॉकडाउन को देखते हुए भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसी) ने अपने ग्राहकों के लिए बड़ी राहत दी है. बीमा कंपनी ने लॉकडाउन को देखते हुए मार्च और अप्रैल, 2020 में जमा होने वाले प्रीमियम को जमा करने के लिए 30 दिनों की मोहलत देने का एलान किया है. एलआइसी ने बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है.


एलआइसी की ओर से कहा गया है कि फरवरी का प्रीमियम जमा करने के लिए दिया गया ग्रेस पीरियड 22 मार्च को समाप्त हो रहा था. इस पीरियड को बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दिया गया है.


बीमा कंपनी ने कहा है कि पॉलिसी होल्डर्स इंश्योरेंस कंपनी के डिजिटल पेमेंट ऑप्शन्स के जरिए भी अपने प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें किसी तरह का सर्विस चार्ज भी नहीं देना होगा.


कंपनी प्रिमियम का भुगतान एप के जरिए करने का भी ऑपशन दिया है. कंपनी ने कहा है कि LIC Pay Direct मोबाइल एप डाउनलोड करके भी प्रीमियम का भुगतान किया जा सकता है.


LIC के मुताबिक कंपनी के पॉलिसी होल्डर्स नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और पेटीएम, फोनपे, गूगल पे, भीम और यूपीआई जैसे पेमेंट एप की मदद से भी पॉलिसी का प्रीमियम जमा कर सकते हैं.


पॉलिसी होल्डर्स IDBI और Axis Bank की भी सभी शाखाओं में प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं. इसके अलावा ब्लॉक स्तर पर काम कर रहे कॉमन सर्विस सेंटर्स के जरिए भी बीमा प्रीमियम का भुगतान किया जा सकता है.


क्लेम को लेकर बीमा कंपनी ने अपने पॉलिसी होल्डर्स को आश्वस्त किया है. कंपनी ने कहा है कि कोविड-19 की वजह से होने वाली मौत के बाद दायर क्लेम का निपटारा तात्कालिक आधार पर किया जाएगा.


बता दें कि पिछले वित्त वर्ष के दौरान एलआइसी ने मौत से जुड़े 7.5 लाख से अधिक दावों का निपटारा किया था.