विलंब शुल्क में छूट
कंपनी ने कहा है कि पॉलिसी री-न्यू कराने पर लगने वाले लेट फीस में 20 फीसदी तक छूट मिलेगी. वहीं अगर सालाना प्रीमियम एक से तीन लाख के बीच है तो लेट फीस में 25 फीसदी तक छूट मिल सकती है. एलआईसी ने अपने 1,526 सैटेलाइट दफ्तरों को ऐसी पॉलिसी फिर से चालू करने के लिए अधिकृत किया है. इनमें स्पेशल मेडिकल चेक-अप कराने की जरूरत नहीं है.
कुछ शर्तें भी लागू
एलआईसी ने कहा है कि स्पेशल रिवाइवल कैंपेन के तहत कुछ नियम और शर्तों के साथ विशेष पात्र योजनाओं को प्रीमियम का भुगतान नहीं किए जाने की तारीख से 5 साल के भीतर फिर चालू करने की अनुमति होगी. स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों पर भी कुछ रियायत दी जाएगी. ज्यादातर पॉलिसी सिर्फ अच्छे स्वास्थ्य की घोषणा और कोविड-19 पर सवालों के आधार पर फिर शुरू हो सकेगी. एलआईसी ने पहले भी अपने ग्राहकों के लिए 10 अगस्त से 9 अक्टूबर, 2020 तक रिवाइवल स्कीम चलाई थी. कंपनी ने कहा है कि पॉलिसी होल्डर्स को लेट फीस में 20 फीसदी तक छूट मिलेगी. वहीं अगर सालाना प्रीमियम एक से तीन लाख के बीच है तो लेट फीस में 25 फीसदी तक छूट मिल सकती है.
मिल्क बास्केट में शेयर ट्रांसफर को लेकर विवाद, निवेशक कलारी कैपिटल और स्टार्ट-अप आमने-सामने